‘शक्ति’ को लेकर सियासी बयानबाजी के बीच पीएम मोदी की ‘लोक शक्ति यात्रा’ की तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली, 18 मार्च . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘शक्ति से लड़ने’ वाले बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं शक्ति के प्रत्येक रूप की रक्षा के लिए अपना जीवन खपा दूंगा. वहीं, पीएम मोदी के द्वारा की गई टिप्पणी के बाद राहुल गांधी के सपोर्ट में कांग्रेस पार्टी उतर आई.

दूसरी तरफ राहुल गांधी भी यह कहने लगे हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी फोटो वायरल हो रही है. यह फोटो उस वक्त की है, जब गुजरात में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा द्वारा ‘लोक शक्ति यात्रा’ निकाली गई थी. पीएम मोदी ने इस यात्रा का नेतृत्व किया था. यह यात्रा गुजरात की एक शक्ति पीठ से शुरू हुई थी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी आर्काइव की तरफ से यह तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसके साथ ही इस यात्रा से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है. इस पोस्ट में बताया गया है कि साल 1989 में गुजरात में भाजपा ने ‘लोक शक्ति यात्रा’ शुरू की थी, जो राज्य में कांग्रेस पार्टी की दमनकारी नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ थी. अहमदाबाद के शराब माफियाओं के खिलाफ भाजपा की यह यात्रा गुजरात में अंबाजी के पवित्र ‘शक्ति’ पीठ से शुरू हुई थी और 10,000 गांवों से होकर गुजरी थी.

इस पोस्ट में आगे बताया गया कि ‘लोक शक्ति यात्रा’ के दौरान नरेंद्र मोदी अंबाजी की दिव्य ‘शक्ति’ से प्रेरित हुए और उन्होंने राजनीति और शासन के लिए शक्ति के विचार पर जोर दिया.

बाद में, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में, उन्होंने ‘प्रगति नु पंचामृत शक्ति’ के तहत ज्ञान शक्ति (ज्ञान), जन शक्ति (लोगों की शक्ति), जल शक्ति (जल संसाधन), रक्षा शक्ति (सुरक्षा), और ऊर्जा शक्ति को ध्यान में रखते हुए विकास के काम को आगे बढ़ाया.

नरेंद्र मोदी ने ‘शक्ति’ की अवधारणा के विभिन्न सशक्त रूपों को आगे भी जारी रखा और अब वह नारी शक्ति (महिला शक्ति), युवा शक्ति (युवा शक्ति), गति शक्ति (बुनियादी ढांचा) जैसे शक्ति के आयामों को आगे बढ़ाने की राह पर अग्रसर हैं.

बता दें कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के मौके पर मुंबई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में एक शब्द होता है ‘शक्ति’ और हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं.

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पलटवार किया और कहा था कि ”मैं भारत मां का पुजारी हूं, मैं शक्ति के प्रत्येक रूप की रक्षा के लिए अपना जीवन खपा दूंगा. मैं माताओं-बहनों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दूंगा.”

एसके/एबीएम