‘विराट विवाद’ के बीच राहुल वैद्य ने गाया हार्डी संधू का ‘तेरे पीछे मैं जोकर’ गाना, शेयर किया वीडियो

मुंबई, 6 मई . सोशल मीडिया पर क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहने वाले सिंगर राहुल वैद्य ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिंगर हार्डी संधू के गाने ‘सारी उम्र मैं जोकर’ गाते नजर आए.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में राहुल ने ‘जोकर वाले इमोजी’ के साथ लिखा, “यह मेरा कल से पसंदीदा गाना बन चुका है.” वहीं, वीडियो में वह एक गीत गाते नजर आए, जिसके बोल इस प्रकार हैं – “सारी उम्र मैं जोकर बनया रहा, तेरे पीछे जिंदगी सर्कस हो गई.”

हालांकि, विराट और राहुल के फैंस सोशल मीडिया पर भी आपस में भिड़ते दिखे.

विराट के एक फैन ने लिखा, “भाई, तुम ये सब पीआर के लिए कर रहे हो न?” वहीं, राहुल के फैन ने लिखा, “राहुल किसी से कम नहीं.”

इससे पहले राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर गरमाए मामले की जड़ में अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर मानी जा रही है, जिसे कोहली ने लाइक किया था.

दरअसल, अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर को विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइक किया था. हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर फैली, विराट ने पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए अपनी बात रखी और बताया कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ. इस पर रिएक्ट करते हुए गायक राहुल वैद्य ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं. तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर पीआर न करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है, यह इंस्टाग्राम की गलती है. इंस्टाग्राम ने ही यह सब किया है, मैंने नहीं.”

एक अन्य पोस्ट में राहुल ने लिखा, “विराट कोहली के फैंस, तुम सब मुझे गाली दे रहे हो, ठीक है लेकिन तुम मेरी पत्नी, मेरी बहन को भी गाली दे रहे हो, जिनका इन सब से कोई लेना-देना नहीं है. मैं सही था, इसलिए तुम सब विराट कोहली के फैंस जोकर हो, दो कौड़ी के जोकर्स.”

राहुल वैद्य को विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था.

एमटी/एकेजे