अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बोले, भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा

करनाल, 2 अगस्त . अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच Haryana के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि India अपनी अर्थव्यवस्था और किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि अमेरिका एक व्यापारी देश है और वो अपने व्यापार का ख्याल रखता है. लेकिन, हमने अपने देश और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखना है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India आज आत्मनिर्भर बन रहा है और किसी भी विदेशी दबाव में नहीं आने वाला है.

कृषि मंत्री करनाल के एनडीआरआई संस्थान के सभागार में आयोजित ‘किसान उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यह कार्यक्रम Prime Minister मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण के अवसर पर आयोजित किया गया था. इस दौरान Haryana के किसानों ने Prime Minister का संबोधन सुना और जैसे ही Prime Minister ने योजना की राशि जारी की, किसानों के खातों में रकम पहुंच गई.

Prime Minister मोदी ने देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की. कार्यक्रम के दौरान करनाल सहित Haryana के अन्य जिलों में भी किसानों में खासा उत्साह देखा गया. किसानों ने कहा कि पीएम किसान योजना से उन्हें समय पर सहायता मिलती है और इससे खेती के जरूरी खर्चों में बड़ी मदद मिलती है.

मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पीएम किसान योजना हर किसान के लिए वरदान है, चाहे वह दो कनाल का किसान हो या एक कनाल का. यह योजना देश के हर हिस्से में लाभ पहुंचा रही है, विशेषकर उन राज्यों में जहां किसान सीमित संसाधनों में खेती करते हैं. मोदी जी की यह सोच है कि देश का हर किसान मजबूत बने.

श्याम सिंह राणा ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर कहा कि दुनिया की नजरें हमारे देश के 140 करोड़ उपभोक्ताओं के बाजार पर हैं. वे यहां अपने उत्पाद बेचना चाहते हैं, इसलिए टैरिफ जैसे हथकंडे अपनाते हैं. लेकिन, हमारे Prime Minister और Government इन रणनीतियों को अच्छी तरह समझती है और India को किसी के दबाव में नहीं आने देगी. उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देशवासी स्वदेशी सामान खरीदें. इससे India की आर्थिक मजबूती होगी और हम दुनिया में आत्मनिर्भर बनेंगे.

किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी होने पर किसानों ने Prime Minister और Government का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें हर साल 6 हजार रुपए की मदद पीएम किसान योजना के तहत समय पर मिलती है, जिससे बीज, खाद और अन्य जरूरतों में सहूलियत होती है.

पीएसके/एबीएम