अमेठी : भाजपा ने जिला मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों की घोषणा की

अमेठी, 30 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. यह घोषणा जिला चुनाव अधिकारी अवधेश पांडे ने की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे की संस्तुति के बाद मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों के नामों पर मुहर लगी.

इस बार भाजपा ने नए कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से मौका दिया है और उन्हें मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. हालांकि, जिले के कुछ मंडलों के अध्यक्षों की सूची अभी बाकी है और उनकी घोषणा जल्द की जाएगी.

पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, जायस नगर से अनोखे लाल को जिला मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तिलोई से पंकज अवस्थी, सिंहपुर से गौरव श्रीवास्तव, राजाफत्तेपुर से सत्य नारायण सिंह, रानीगंज से अमरनाथ को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

वहीं, जगदीशपुर से शेखर तिवारी, विश्वकर्मा नगर से राजेश कुमार सिंह, शाहगढ़ से काशी प्रसाद मिश्र, गौरीगंज से अजय सिंह और मुसाफिरखाना से राम गोपाल कौशल को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

उधर, गौरीगंज नगर से विकास मौर्य, भादर से दिलीप कुमार, भेटुवा निमिषा त्रिपाठी को और संग्रामपुर श्री राजेश कुमार शुक्ल को जिला मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई.

इसके अलावा पार्टी की तरफ से जिला प्रतिनिधि के नामों पर मुहर लगा दी गई. जायस नगर से तीर्थराज सिंह को जिला प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया. तिलोई से सोनू को जिला प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया गया. उधर, सिंहपुर से सुनील पासी, राजाफत्तेपुर इंद्रेश कुमार पांडे, रानीगंज से रंजीत कौर, जगदीश पुर से धर्मराज कौशल, विश्वकर्मा नगर से दीपचंद पांडे, शाहगढ़ राधेश्याम चौहान, गौरीगंज ग्रामीण से अरुण कुमार मौर्य, मुसाफिर खाना से महेंद्र कुमार मिश्र, गौरीगंज नगर से सूर्य नारायण तिवारी, भादर से अनिल सिंह, भेटुआ से इंद्रजीत यादव, संग्रामपुर से चंद्रकेश यादव को जिला प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया गया.

एसएचके/एएस