![]()
रांची, 26 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi 75 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ट्रैकर में दुनिया के सबसे विश्वसनीय नेता के रूप में शीर्ष पर हैं. इस पर Jharkhand भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका की चौधराहट खत्म हो चुकी है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि सभी भारतीयों और खासकर Jharkhand के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. कांग्रेस और तथाकथित गठबंधन दलों के सभी नेताओं के लिए, एक और खबर है, जो निश्चित रूप से उन्हें परेशान करेगी. अमेरिका की चौधराहट अब नहीं रही है. हमें इस बात की खुशी होती है कि हमारे लीडर आगे बढ़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई कदम आगे पीएम मोदी हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को इसी बात की तकलीफ है कि गांधी परिवार के इतर कोई एक ऐसा व्यक्ति, जो चाय बेचने वाला था, वह विश्व पटेल पर भारत, India की संस्कृति और India के नेतृत्व को परचम के रूप में लहरा रहा है. इसी तकलीफ और कुंठित भावना से वह लगातार ईर्ष्या से जल रहे हैं. Prime Minister को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हमें गर्व है कि हमें उनके नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला.
बता दें कि बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के जुलाई के एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को 75 प्रतिशत लोगों की ‘अप्रूवल रेटिंग’ प्राप्त हुई है, जो उन्हें दुनिया के अन्य सभी नेताओं से आगे खड़ा करती है.
यह सर्वेक्षण दुनिया के प्रमुख 20 नेताओं की लोकप्रियता पर आधारित है, जिसमें India के Prime Minister ने अमेरिका, जर्मनी, इटली, ब्राजील और नीदरलैंड्स जैसे देशों के नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है.
विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि, मजबूत नेतृत्व और घरेलू नीतियों में निर्णायक फैसले उन्हें दुनिया के नेताओं में अलग पहचान देते हैं.
–
एएसएच/एबीएम