भारत के खिलाफ अमेरिका का टैरिफ, विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा को घेरा

New Delhi, 31 जुलाई . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा India पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने की बात को लेकर Samajwadi Party के सांसद नीरज कुशवाहा मौर्य समेत कई और नेताओं ने अपनी प्रतिकिया जाहिर की है.

नीरज कुशवाहा मौर्य ने कहा कि अमेरिका के द्वारा India पर लगाया गया टैरिफ दिखाता है कि जिस दोस्ती का भाजपा के लोग और पीएम बखान करते थे, वो कहीं नजर नहीं आ रहा. उल्टा हमारा पुराना दोस्त रूस दबाव में है और हमसे कह रहा है कि हम उनसे तेल न खरीदें. मेरा मानना है कि भाजपा Government और उसके नेता भ्रमित हैं. उन्हें इस भ्रम को दूर करना होगा, जनता के सामने हकीकत पेश करनी होगी और ऐसे फैसले लेने होंगे जिनसे India की अर्थव्यवस्था मजबूत हो.

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि उच्च सदन में एकतरफा बयानबाजी की परंपरा नहीं रही है. स्पष्टीकरण हमेशा चर्चा का हिस्सा रहा है. ऐसे बयान का क्या करें, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जो बताने की कोशिश कर रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा जानकारी इसके बारे में मीडिया को है?

मनोज झा ने आगे कहा कि अमेरिका द्वारा India पर लगाया गया टैरिफ महत्वपूर्ण विषय है और इस पर सदन में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप जो लंबे समय से कह रहे थे, उन्होंने वो कर दिखाया. India को लेकर उनकी जो नराजगी थी, वो बीते दिनों से देखने को मिल रही थी. जिस तरह से उन्होंने Pakistanी जनरल आसिम मुनीर को अपने घर पर बुलाया, वो तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखा है. ऐसे में आप उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं. अभी तो यह शुरुआत है, आगे-आगे देखिए होता है क्या?

सपा सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल खुद भ्रम में नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि हम अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ की समीक्षा कर रहे हैं. आम जनता चिंतित है कि मंहगाई इससे कितनी और बढ़ेगी. मेरा मानना है कि भाजपा Government को बयानबाजी छोड़कर बड़े और कड़े फैसले लेने चाहिए.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “पिछले 2 दिनों से अमेरिकी President ट्रंप के बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहे हैं. टैरिफ लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद President ट्रंप और Pakistanी Government के बीच हुई बातचीत है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका Pakistan के साथ एक समझौता करेगा, जिससे India भविष्य में Pakistan से तेल खरीदेगा. यह India और अमेरिका के रिश्तों में एक नई गिरावट को उजागर करता है.”

एकेएस/जीकेटी