अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत इस सप्ताह आएंगे भारत

नई दिल्ली, 19 मार्च . अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत थॉमस वेस्ट, गंभीर मानवीय संकट से जूझ रहे अफगान लोगों की सहायता के लिए मिलकर काम करने पर विचार-विमर्श करने के लिए इस सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे.

वेस्ट की यात्रा मानवीय सहायता और व्यापार पर चर्चा के लिए इस महीने की शुरुआत में काबुल में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मोत्ताकी से मुलाकात के बाद हो रही है.

वेस्ट ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “इस सप्ताह मैं अफगानों की सहायता के लिए मिलकर काम करने के बारे में अपने सहयोगियों से मिलने के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करूंगा.”

दिसंबर 2022 में भारत की यात्रा करने वाले वेस्ट ने अफगान नागरिकों के हितों के लिए काम करने को लेकर भारत की सराहना की है.

गौरतलब है कि अगस्त 2021 में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने से देश की मानवीय स्थिति खराब हो गई है. एक अनुमान के मुताबिक 28.3 मिलियन अफगानों को खाद्य व चिकित्सा सहायता की सख्त जरूरत है.

संयुक्त राष्ट्र की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, संघर्ष, हिंसा और घोर गरीबी के कारण आठ मिलियन से अधिक अफगान देश से बाहर और 3.2 मिलियन अपने ही देश में विस्थापित हो गए हैं.

पिछले साल भारत सरकार ने अफगानिस्तान को 47,500 मीट्रिक टन गेहूं और 200 टन चिकित्सा सहायता भेजी थी.

/