ईरान-इजरायल तनाव में अमेरिका की एंट्री, महबूबा मुफ्ती ने ओआईसी और पाकिस्तान पर साधा निशाना

जम्मू, 22 जून . ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव अब वैश्विक स्तर पर एक नया मोड़ ले लिया है. अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हवाई हमले किए और President ट्रंप ने इन्हें पूरी तरह से तबाह करने का दावा किया. इस हमले के बाद India में भी सियासी हलचल दिखने लगी है. महबूबा मुफ्ती ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व Chief Minister और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मुस्लिम देशों के समूह ओआईसी और खासकर Pakistan पर निशाना साधा , साथ ही India Government की चुप्पी को भी ‘अफसोसनाक’ करार दिया है.

महबूबा मुफ्ती ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “जैसी उम्मीद थी, ईरान पर हमले के बाद ओआईसी ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया को केवल दिखावटी सेवा तक सीमित रखा है. इस बीच, जिस देश ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सिफारिश करने में जल्दबाजी दिखाई थी, वह अब ईरान पर हमले के बाद खुद को शर्मसार पाता है.”

महबूबा मुफ्ती का इशारा स्पष्ट रूप से Pakistan की ओर था. Pakistan के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान हुई बातचीत के बाद मुनीर ने ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की सिफारिश की थी. हालांकि, अमेरिका के इस ताजा हमले के बाद Pakistan की यह सिफारिश अब विवादों के घेरे में आ गई है.

महबूबा मुफ्ती ने आगे लिखा, “ईरान पर यह हमला करके ट्रंप ने तनाव को खतरनाक रूप से बढ़ा दिया है, जिससे क्षेत्र में हिंसा की एक नई लहर शुरू हो गई है. यह दुनिया को वैश्विक संघर्ष के कगार पर ले जा रहा है.”

महबूबा मुफ्ती ने India Government की प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “अफसोस की बात है कि India को लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मामलों में ऐतिहासिक और सैद्धांतिक भूमिका निभाने वाले देश के रूप में देखा जाता है, लेकिन वह न केवल चुप है, बल्कि हमलावर के साथ खड़ा होता दिख रहा है.”

एकेएस/केआर