बीजिंग, 5 दिसंबर . चीनी व्यापार संर्वद्धन संघ के प्रवक्ता ने अमेरिका द्वारा चीन को सेमीकंडक्टर के निर्यात पर नियंत्रण उपाय जारी करने को लेकर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया.
पूछा गया कि हाल में अमेरिका ने चीन को सेमीकंडक्टर के निर्यात पर नियंत्रण उपाय जारी किया. इससे सेमीकंडक्टर विनिर्माण उपकरण, मेमोरी चिप्स और अन्य वस्तुओं पर चीन को निर्यात पर नियंत्रण और कड़ा किया गया. अमेरिका ने 136 चीनी उद्यमों को निर्यात नियंत्रण की इकाई सूची में भी शामिल किया.
इस बारे में प्रवक्ता ने कहा कि चीन अमेरिका के इस कदम का कड़ा विरोध करता है. चीन के संबंधित उद्यमों पर आर्थिक दबाव और नाकाबंदी करने की अमेरिका की कार्रवाई बाजार अर्थव्यवस्था के कानून और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के सिद्धांत का गंभीर उल्लंघन है.
अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक नियम की अनदेखी कर वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को नुकसान पहुंचाया. इससे अमेरिकी कंपनियों समेत वैश्विक सेमीकंडक्टर व्यवसाय पर बुरा असर पड़ेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/