अमेरिकी हेलीकॉप्टर ने टोक्यो के निकट चिगासाकी समुद्र तट पर की आपात लैंडिंग

टोक्यो, 10 अक्टूबर . एक अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर ने गुरुवार को टोक्यो के पास कनागावा प्रान्त के चिगासाकी में एक समुद्र तट पर आपातकालीन लैंडिंग की. हालांकि, विमान को किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्योडो न्यूज के हवाले से बताया कि अमेरिकी नौसेना के अनुसार, हेलीकॉप्टर में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद एहतियात के तौर पर इसे स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11.05 बजे आपात स्थिति में उतारा गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद करीब 3.05 बजे उड़ान फिर से शुरू की. अमेरिकी नौसेना ने गड़बड़ी के बारे में विवरण नहीं दिए और कहा कि घटना अभी भी जांच के दायरे में है.

जापानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विमान एच60 हेलीकॉप्टर कनागावा प्रान्त में अमेरिकी अत्सुगी बेस का है.

रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी ने कहा कि मंत्रालय ने घटनास्थल पर जानकारी जुटाने के लिए एक अधिकारी को भेजा है. उन्होंने अमेरिकी पक्ष से पूरी तरह से सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

इससे पहले अगस्त में कनागावा प्रांत के एबिना में चावल के खेत में अमेरिकी नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने आपातकालीन लैंडिंग की थी.

आरके/एकेजे