पेरिस ओलंपिक मेडल टैली : चीन को पछाड़कर शीर्ष पर अमेरिका, भारत 57वें स्थान पर

पेरिस, 5 अगस्त . एथलेटिक्स में दो स्वर्ण जीतने के बाद, अमेरिका ने चीन को पछाड़कर पेरिस ओलंपिक मेडल टैली में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है और प्रतियोगिता के 10वें दिन 19 स्वर्ण, 26 रजत और 26 कांस्य पदकों के साथ कुल 71 पदकों के साथ प्रवेश किया.

दूसरी ओर चीन शीर्ष स्थान गंवाते हुए 19 स्वर्ण, 15 रजत और 11 कांस्य के साथ कुल 45 पदकों के साथ अब दूसरे स्थान पर है.

मेजबान फ्रांस 12 स्वर्ण, 14 रजत और 18 कांस्य सहित 44 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 31 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है.

ग्रेट 10 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदकों के साथ कुल 37 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है.

भारत तीन कांस्य पदकों के साथ वर्तमान में 57वें स्थान पर है.

टॉप- 5 और भारत:

1. अमेरिका (19 स्वर्ण , 26 रजत और 26 कांस्य); कुल 71

2. चीन (19 स्वर्ण , 15 रजत और 11 कांस्य); कुल 45

3. फ्रांस ( 12 स्वर्ण , 14 रजत और 18 कांस्य); कुल 44

4. ऑस्ट्रेलिया ( 12 स्वर्ण , 11 रजत और 8 कांस्य); कुल 31

5. ग्रेट ब्रिटेन (10 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य) ; कुल 37

44. भारत (0 स्वर्ण , 0 रजत और 3 कांस्य)

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए 9वां दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा. एक तरफ बॉक्सिंग में भारत की पदक की उम्मीद लवलीना बोरगोहेन के क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारने से धूमिल हो गईं, तो दूसरी ओर लक्ष्य सेन भी बैडमिंटन में अपना सेमीफाइनल मैच हार गए. अच्छी बात यह है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत का ऐसा रहेगा कार्यक्रम:

दोपहर 12:30 बजे: निशानेबाजी में अनंतजीत सिंह और महेश्वरी चौहान मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे.

दोपहर 1:30 बजे: टेबल टेनिस में महिला टीम (श्रीजा, मनिका और अर्चना कामत) राउंड ऑफ 16 में खेलेगी.

दोपहर 3:25 बजे: एथलेटिक्स में किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर दौड़ राउंड-1 में भाग लेंगी.

दोपहर 3:45 बजे: नौकायन में नेत्रा कुमानन महिलाओं की डिंगी आईएलसीए 6 वर्ग की नौवीं और दसवीं रेस में प्रतिस्पर्धा करेंगी.

शाम 6:00 बजे: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन पुरुष एकल का कांस्य पदक मुकाबला खेलेंगे.

शाम 6:10 बजे: सेलिंग में विष्णु सरवनन पुरुषों की डिंगी आईएलसीए 7 वर्ग की नौवीं और दसवीं रेस में भाग लेंगे.

शाम 6:30 बजे: निशानेबाजी में अनंतजीत सिंह और महेश्वरी चौहान मिक्स्ड स्कीट टीम के कांस्य या स्वर्ण पदक मुकाबले में उतरेंगे. (यदि क्वालीफाई करते हैं)

शाम 6:30 बजे: महिला कुश्ती 68 किलो भार वर्ग में निशा का राउंड ऑफ 16 का मुकाबला होगा.

रात 7:50 बजे: महिला कुश्ती 68 किलो भार वर्ग में ही निशा का क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा. (अगर निशा क्वालीफाई करती हैं)

रात 10:34 बजे: एथलेटिक्स में अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1 में भाग लेंगे.

एएमजे/