अमेरिका ने सोचा था कि हम रोएंगे और गिड़गिड़ाएंगे…रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने ट्रंप पर कसा तंज

गुरुग्राम, 1 सितंबर . अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद एससीओ शिखर सम्मेलन में India की रूस और चीन के साथ मिलकर त्रिकोण बनाने की रणनीति को रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने सही बताया है. उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि India और चीन को एकजुट करने के लिए अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्‍कार मिलना चाहिए.

मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने से बातचीत में कहा कि यह बिल्कुल सही विदेश नीति है. उन्होंने कहा कि 30 साल तक हम अमेरिका से दोस्ती बढ़ाने और रणनीतिक साझेदारी बनाने की कोशिश करते रहे. आज अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है तो India इसे क्यों बर्दाश्त करे?

India एक स्वतंत्र और संप्रभु देश है, न कि अमेरिका का उपनिवेश. अमेरिका ने India के लिए कोई विकल्‍प नहीं छोड़ा और उसी ने भारत-रूस-चीन त्रिकोण बनाया है. जी.डी. बख्शी ने कहा कि India और चीन को एकजुट करने के लिए अमेरिकी President को नोबेल पुरस्‍कार मिलना चाहिए.

एससीओ शिखर सम्मेलन पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया में अपना प्रभुत्व दिखा रहे थे, ऐसा व्यवहार कर रहे थे जैसे वह सभी को कुचल सकते हैं.

उन्होंने हम पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, India की रीढ़ तोड़ने की कोशिश की, यह सोचकर कि हम रोएंगे और गिड़गिड़ाएंगे, लेकिन यह सब नहीं है. पीएम मोदी और पुतिन के बीच बातचीत हुई है. India ने कहा है कि आने वाले समय में हम रूस से और तेल खरीदेंगे.

वहीं, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एसवी भास्कर ने Prime Minister Narendra Modi की तरफ से पहलगाम और आतंकवाद का मुद्दा उठाए जाने पर कहा कि यह न केवल India के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए खतरा है.

पूरे विश्‍व को इस चुनौती को खत्‍म करने के लिए प्रयास करना चाहिए. बहुत से देशों ने इस आतंकवादी हमले के खिलाफ उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दिखाई, जो सभ्य समाज या देश से उम्मीद की जाती है.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद जिस तरह से पूरे विश्व में आतंकवाद बढ़ रहा है, उसका कुछ देशों ने समर्थन में किया है जो कि निंदनीय है.

एएसएच/वीसी