बीजिंग, 21 मई . चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता छन पिनह्वा ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया.
इस मौके पर प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया में सिर्फ एक चीन है. थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न हिस्सा है. एक चीन की नीति अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सावधानीपूर्वक बुनियादी मापदंड और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति है. दुनिया में अधिकांश देश एक चीन की नीति पर कायम रहते हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि हम अमेरिका आदि चीन के साथ कूटनीतिक संबंध स्थापित करने वाले देशों द्वारा चीन के थाईवान क्षेत्र के साथ किसी भी तरीके की सरकारी आवाजाही करने का कड़ा विरोध करते हैं. चीन किसी भी तरह और किसी भी बहाने से थाईवान के मामले में हस्तक्षेप करने की कड़ी निंदा करता है. अमेरिका और संबंधित देशों को अपनी गलती जल्द से जल्द सुधारनी चाहिए और एक चीन की नीति व अपने राजनीतिक वचन का पालन करते हुए थाईवान मामलों का उचित समाधान करना चाहिए.
प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी के अधिकारियों ने बार-बार बाहरी शक्तियों से जुड़कर थाईवान की स्वाधीनता की कोशिश की. उनकी कार्रवाई थाईवान द्वीप में मुख्यधारा की जनमत का बिलकुल उल्लंघन है और थाईवान जलडमरुमध्य की शांति व स्थिरता के लिए खतरा है. इससे यह तथ्य नहीं बदला जा सकता कि थाईवान चीन का हिस्सा है. इससे एक चीन की नीति का पालन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के पैटर्न को हिलाया नहीं जा सकता. इससे चीन के अंततः पुनर्मिलन के ऐतिहासिक रुझान को भी नहीं रोका जा सकता.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–