Mumbai , 27 सितंबर . शिवसेना नेता शाइना एनसी ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दवाइयों पर 100 फीसद टैरिफ लगाए जाने के कदम को ‘धमकी भरा’ बताया है.
शाइना एनसी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में दावा किया कि आज की तारीख में India की स्थिति मजबूत है. India आज हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर है. अमेरिकी President को जितने पैंतरे करने हैं, कर लें, लेकिन अंत में उन्हें India के पास ही लौटना होगा. आज की तारीख में हर कोई India की शक्ति से अवगत है.
उन्होंने कहा कि अमेरिकी President को कोई भी कदम सोच समझकर उठाना चाहिए. अमेरिकी President ने दवाइयों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ऐसा करके उन्होंने हेल्थ सेक्टर में भूचाल लाने का काम किया है. India के पास दवा प्राप्त करने के लिए अमेरिका के अलावा अन्य स्रोत भी मौजूद हैं. ऐसी स्थिति में अमेरिका को अपनी इस गलतफहमी से दूर हो जाना चाहिए कि वह ऐसा करके India पर किसी भी प्रकार का मनोवैज्ञानिक दबाव स्थापित कर लेगा.
उन्होंने कहा कि अमेरिकी President की यह नीति बिल्कुल भी काम आने वाली नहीं है. अगर अमेरिकी President को ऐसा लग रहा है कि वह अपने इस कदम से India पर किसी भी प्रकार का मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने में सफल रहेगा, तो यह उसकी गलतफहमी है.
शाइना एनसी ने कहा कि यह लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा का सवाल है. ऐसी स्थिति में मेरी अमेरिकी President से यही अपील है कि वो ऐसा करके किसी के लिए चुनौतियां पैदा नहीं करें. यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप ऐसा करके ना सिर्फ India के साथ रिश्ते खराब कर रहे हैं, बल्कि उसे धमकी देने का भी काम कर रहे हैं, जिसके नतीजे आने वाले दिनों में बुरे ही हैं. मैं समझता हूं कि अमेरिकी President के इस कदम को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.
इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र में Pakistanी Prime Minister शहबाज शरीफ के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज की तारीख में आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है.
शाइना एनसी ने कहा कि शहबाज शरीफ का खुलेआम आतंकवाद की आलोचना करना समझ से बाहर है. सबसे पहले Pakistan को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. उसे यह समझना होगा कि किस तरह उसे यहां से आतंकियों को तैयार किया जाता है. आज की तारीख में Pakistan आतंकवादियों की जन्मस्थली बन चुका है. ऐसी स्थिति में आतंकवाद के संबंध में किसी भी प्रकार का बयान Pakistanी आतंकवाद की आलोचना करना शोभा नहीं देता है. वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर विक्टिम कार्ड खेलते हैं. मैं समझती हूं कि जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, उन्हें नजरअंदाज करना जरूरी है.
–
एसएचके/एएस