रफा हमले से पहले हमास युद्धविराम के मसौदे पर सहमत नहीं था : अमेरिका

वाशिंगटन, 8 मई ( /डीपीए). अमेरिकी सरकार ने उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिसमें कहा गया कि इजरायली सेना के रफा शहर में सैन्य अभियान शुरू करने से कुछ समय पहले हमास ने युद्धविराम के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी.

वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “हमास ने युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया. हमास ने जवाब दिया और अपनी प्रतिक्रिया में कई सुझाव दिए. यह स्वीकार करने जैसा नहीं है.”

मैथ्यू मिलर ने बताया कि चर्चा का मसौदा अप्रैल के अंत में किया गया एक प्रस्ताव था.

उन्होंने कहा, “यह वह प्रस्ताव है जो टेबल पर था. ऐसा लगा कि हमास ने उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. लेकिन ऐसा नहीं है.”

इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने गाजा पट्टी के दक्षिण में रफा सीमा पार करने वाले फ़िलिस्तीनी हिस्से पर रातों रात नियंत्रण कर लिया है. रफा गाजा पट्टी का आखिरी शहर है, जहां इजरायली सेना इससे पहले नहीं गई थी.

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिण इजरायल पर हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 लोगों को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजरायल की सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया.

माना जा रहा है कि 100 से ज्यादा बंधक अभी भी रफा में कैद हैं.

– /डीपीए

एफजेड/