अमेरिका ने भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों का किया खंडन

वाशिंगटन, 10 मई . अमेरिका ने भारत में जारी लोकसभा चुनावों में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार किया है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने गुरुवार को वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत में जारी चुनावों में हमारेे देश की कोई भूमिका नहीं है. वहां भारत के लोगों को निर्णय लेना है. मिलर ने कहा कि उनका देश किसी अन्य देश के आंतरिक मामलों मेें हस्तक्षेप नहीं करता.

मिलर रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा की बुधवार की टिप्पणियों पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. जखारोवा ने कहा था अमेरिका भारत में धार्मिक स्वंतत्रता पर सवाल उठाकर वहां चल रहे लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या की कथित साजिश पर चल रही जांच पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

मिलर ने कहा कि यह मामला न्यायालय में है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

/