अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को टाला, जानें नई तारीख

वॉशिंगटन/New Delhi, 1 अगस्त . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली Government ने India से आयातित वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. अब यह टैरिफ 1 अगस्त की बजाय 7 अगस्त से प्रभावी होगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने India समेत 92 देशों पर नए टैरिफ लगा दिए हैं. ये 7 अगस्त से लागू होंगे. इसमें India पर 25 फीसदी और Pakistan पर 19 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. साउथ एशिया में सबसे कम टैरिफ Pakistan पर लगाया गया है; पहले ये 29 फीसदी था.

वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है, जो 41 प्रतिशत है. लिस्ट में चीन का नाम शामिल नहीं है.

ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन 7 दिन बाद ही इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था. कुछ दिनों बाद 31 जुलाई तक का समय दिया था. फिर 90 दिनों में 90 सौदे कराने का टारगेट रखा गया था. हालांकि इस बीच अमेरिका का महज 7 देशों से समझौता हो पाया.

डोनाल्ड ट्रंप ने Wednesday को नए टैरिफ की घोषणा करते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, “India हमेशा से रूस से अधिकांश सैन्य आपूर्ति खरीदता आया है और अब चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने की उम्मीद कर रही है, India का यह रुख उचित नहीं है. ये चीजें अच्छी नहीं हैं.”

ट्रंप ने आगे कहा कि इसलिए India को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा और इन कारणों को लेकर उसे एक अतिरिक्त जुर्माना भी भुगतना होगा. वहीं, ट्रंप के इस ऐलान पर India ने कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.

ट्रंप की ओर से India पर लगाए गए इस टैरिफ पर विपक्ष ने सवाल उठाया है. Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने India पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बाद Government की पॉलिसी पर सवाल उठाए. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को देश चलाना नहीं आता है. इस Government ने देश की पूरी इकॉनमी को खत्म कर दिया है.

पहले यह टैरिफ 1 अगस्त, Friday से लागू होने थे, लेकिन ट्रंप ने इस निर्णय को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. ‘पारस्परिक टैरिफ दरों में और संशोधन’ नामक एक कार्यकारी आदेश में President ट्रंप ने दुनिया भर के लगभग 70 देशों के लिए टैरिफ दरों की घोषणा की थी. India इनमें से एक प्रमुख देश है.

पीएसके/केआर