अमेरिका व ब्रिटेन ने यमन में हौथी ठिकानों पर किए हवाई हमले

सना, 10 फरवरी . मीडिया ने बताया कि अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन ने यमन के उत्तरी प्रांत सादा में हौथी ठिकानों पर दो हवाई हमले किए हैं.

हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने शुक्रवार को कहा कि हमलों में उत्तरी सीमावर्ती जिले बाकिम के अल-कुतायनात इलाके को निशाना बनाया गया.

अल-मसीरा टीवी के अनुसार, ये हमले पश्चिमी बंदरगाह शहर होदेइदाह में कई स्थानों पर हौथी स्थलों को निशाना बनाकर शुक्रवार तड़के किए गए सिलसिलेवार हवाई हमलों के कुछ घंटों बाद हुए.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यमन में हौथी सेना पिछले नवंबर के मध्य से शिपिंग लेन पर मिसाइल हमले कर रही है, उनका कहना है कि वे गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल, अमेरिका और ब्रिटिश वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं.

समूह को रोकने के प्रयास में अमेरिकी-ब्रिटिश समुद्री गठबंधन ने जवाबी कार्रवाई की.

/