अंबेडकर नगर : सीएम योगी ने 11,690 आश्रित परिवारों के लिए जारी किए 561.86 करोड़

अंबेडकर नगर, 16 जून . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत Monday को 11,690 आश्रित परिवारों के लिए 561.86 करोड़ रुपए जारी किए. अंबेडकर नगर में Chief Minister स्वयं मौजूद रहे, जबकि यूपी की सभी 350 तहसीलों में मंत्री-जनप्रतिनिधियों ने किसानों के आश्रितों को सहायता उपलब्ध कराई.

Chief Minister ने इस वर्ष में अब तक आपदा के शिकार हुए अन्नदाता किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार किसानों के हितों के संरक्षण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयार है. Chief Minister कृषक बीमा दुर्घटना योजना के अंतर्गत इस वर्ष में अभी तक 11,690 परिवारों को धनराशि दी गई है. अभी पूरा वर्ष बाकी है, लेकिन पैसे की कमी नहीं है. इस व्यवस्था में पहले केवल किसान आता था, बटाईदार और किसान के परिवार के सदस्य नहीं आते थे, लेकिन हमारी सरकार ने कहा कि किसान, बटाईदार, कृषि श्रमिक व किसान के परिवार का कोई व्यक्ति अग्निकांड, आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली, बाढ़ समेत किसी भी आपदा का शिकार होता है तो सरकार Chief Minister कृषक बीमा दुर्घटना योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए की सहायता राशि देकर उस परिवार को आच्छादित करेगी.

Chief Minister योगी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत Monday को अंबेडकर नगर के 431 लोगों को सहायता राशि उपलब्ध कराई. इसमें 408 लोगों को 2 लाख रुपए, 10 लोगों को 2.50 लाख, एक किसान परिवार को 1.25 लाख व 12 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई. कुल राशि 20 करोड़, 78 लाख, 25 हजार रुपए (लगभग 21 करोड़) है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेजी गई.

Chief Minister कृषक दुर्घटना कल्याण योजना 14 सितंबर 2019 से लागू हुई थी. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2020-21 में 500 करोड़ रुपए से 11,275 आश्रितों को यह राशि दी गई. 2021-22 में 600 करोड़ से 13,645, 2022-23 में 650 करोड़ से 15,231 परिवारों को सहायता दी गई. 2023-24 में 950 करोड़ से 23,821, 2024-25 में 1,000 करोड़ उपलब्ध कराए गए, जिससे 25,575 लाभार्थियों को सहायता प्राप्त हुई. 2025-26 में यह राशि बढ़कर 1,050 करोड़ हुई, जिससे 11,690 आश्रितों को लाभ दिया जा रहा है.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर में 15 आश्रितों को 5 लाख रुपए का प्रतीकात्मक चेक दिया. यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेजी गई. Chief Minister के हाथों आश्रित गीता देवी, अकिला खातून, सितारा देवी, शांति देवी, रेखा शुक्ला, शालू, ज्योति, वंदना भारती, रुक्मिणी, सिंधू वर्मा, संगीता, शशिकला, कुसुम, अनीता, सबीना को पांच-पांच लाख रुपए के चेक दिए गए.

एसके/एबीएम