अंबेडकर नगर विधानसभा : सीवर, टूटी सड़कें और पानी की समस्या से लोग परेशान

अंबेडकर नगर, 21 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने अंबेडकर नगर विधानसभा से मौजूदा विधायक अजय दत्त पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. इस क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को क्या मूड है और इलाके में दिल्ली सरकार की फ्री सुविधाओं से जनता को कितना लाभ हुआ है. यह जानने के लिए ने अंबेडकर नगर विधानसभा के कुछ नागर‍िकों से बात की.

अंबेडकर नगर विधानसभा में रहने वाले गिरीश भारद्वाज ने बताया कि हमारी कॉलोनी में सीवर की समस्या से काफी परेशानी होती है. शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुध लेना वाला नहीं है. केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करते हैं. वह कभी भी दिल्ली को लंदन और पेरिस की तरह नहीं बना सकते हैं. पानी के लिए पूरी रात जगते हैं, लेकिन पानी नहीं आता है. फ्री पानी के नाम पर केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं. घरों में गंदा पानी आता है. स्थानीय विधायक से कई बार शिकायत की. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

सरिता ने बताया कि पानी की समस्या से काफी परेशानी होती है. कभी पानी आता है, तो गंदा आता है. टूटी सड़कों की वजह से परेशानी होती है.

शालिनी गुप्ता ने कहा है कि बहुत गंदा पानी आता है. गंदा पानी पीने से हम लोग बीमार पड़ जाते हैं. राजीव पार्क के पास सीवर ओवर फ्लो रहता है. इससे काफी परेशानी होती है. स्थानीय विधायक सुध नहीं लेते हैं. केजरीवाल पर हम लोगों को भरोसा नहीं है. उनके 2100 रुपये वादे सिर्फ झूठे हैं. गर्मियों में 7 से 8 हजार रुपये बिजली का बिल आता है. हमारी कॉलोनी में बीते 6 महीने से सीवर की सफाई नहीं हो रही है. स्थानीय विधायक अजय दत्त सुध नहीं ले रहे हैं.

एक अन्य निवासी ने कहा कि सीवर की समस्या से काफी परेशानी होती है. खानपुर के सरकारी कार्यालय में कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन शिकायत का समाधान नहीं होता है. सीवर लाइन नीचे होने की वजह से जल बोर्ड का पानी भी गंदा आता है.

लता ने कहा है कि सीवर की समस्या से हम लोग काफी परेशान है. घरों तक पानी आ रहा है. घर में एक सदस्य का ऑपरेशन हुआ है, काफी समस्या होती है. शिकायत करने पर गाड़ी आती है और सफाई होती है. लेकिन फिर सीवर ओवर फ्लो हो जाता है. स्कूली बच्चों के साथ बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है.

सुमन गोयल ने कहा कि 9 साल हो गए यहां रहते हुए. सरकार ने कुछ बदलाव करने का प्रयास किया. लेकिन पानी की समस्या दूर नहीं कर पाई है. सीवर की सफाई नहीं हो रही है. फ्री वाली सुविधा हमें नहीं चाहिए. यह बंद करनी चाहिए.

मीरा ने कहा क‍ि हमें फ्री कुछ भी नहीं चाहिए. दिल्ली सरकार बस जनता को मूर्ख बनाती है, क्योंकि आज की तारीख में सरकार फ्री में कुछ भी नहीं देती है.

डीकेएम/