New Delhi, 12 अगस्त . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू आईपीएल इतिहास के सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. रायडू ने एमआई और सीएसके के लिए खेला है और दोनों टीमों के साथ खिताब जीता है. रायडू ने Mumbai इंडियंस के साथ बिताए समय को याद किया और खिलाड़ियों के बीच के आपसी समझ को सराहा है.
जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए रायडू ने कहा, “जब मैं Mumbai इंडियंस के लिए खेलता था, तो पूरे ड्रेसिंग रूम में एक अनकही समझ थी. अगर विपक्षी टीम का कोई खिलाड़ी हमारे साथी खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ कहने की हिम्मत करता तो तीन या चार खिलाड़ी तुरंत अपने साथी का समर्थन करने के लिए आ जाते थे.”
रायडू के मुताबिक, ”बहुत कम टीमें Mumbai इंडियंस से भिड़ने की कोशिश करती थीं. आरसीबी हर किसी पर हमला बोलती थी. कभी-कभी वे मुझे या Mumbai इंडियंस के किसी अन्य खिलाड़ी को एक-दो बार चिढ़ाते थे. लेकिन, उन्हें भी एहसास हो गया था कि Mumbai इंडियंस से पंगा लेना समझदारी नहीं है.”
रायडू ने कहा कि तब टीम के खिलाड़ियों के बीच एक अलग तरह की घनिष्ठता थी.
रायडू का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि 2024 में हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद Mumbai इंडियंस में गुटबाजी की खबरें सामने आई थीं. टीम अंक तालिका में निचले क्रम पर रही थी. हालांकि, आईपीएल 2025 में टीम एकजुट दिखी और प्ले ऑफ में पहुंची थी.
अंबाती रायडू 2010 से 2017 तक Mumbai इंडियंस का हिस्सा थे और इस दौरान तीन बार टीम चैंपियन रही थी. एमआई के लिए रायडू ने 2010 से 2017 के बीच 114 मैच खेले. इस दौरान 2,416 रन बनाए. 2018 से 2023 तक रायडू सीएसके की तरफ से खेले. इस दौरान सीएसके दो बार चैंपियन रही थी.
रायडू के आईपीएल करियर की बात करें तो 2010 से 2023 के बीच उन्होंने 204 मैचों में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 4,332 रन बनाए.
–
पीएके/एबीएम