नई दिल्ली, 16 अप्रैल . पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सिर्फ 111 रन का स्कोर बचाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास की सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना दिया. इस जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने श्रेयस अय्यर की सोच और शांत स्वभाव की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अय्यर ही उस जीत और हार के बीच का फर्क थे.
रायडू ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के टाइम आउट शो में कहा, “मैंने ऐसे कई अच्छे कप्तान देखे हैं जो इतने कम स्कोर को गंभीरता से नहीं लेते. पर श्रेयस ने इसे पूरी गंभीरता से लिया. रिकी पोंटिंग भी ऐसा ही करते थे, वो कभी हार नहीं मानते. यह एक शानदार जोड़ी है. बस अगर वे बार-बार खिलाड़ियों को न बदलें और एक तय टीम के साथ खेलें, तो उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है. श्रेयस अय्यर में एक खास शांति है, एक ठहराव है, जो उन्हें अच्छा कप्तान बनाता है.”
मैच का सबसे अहम मोड़ आठवें ओवर में आया. जब केकेआर ने 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 62 रन बना लिए थे, तब अय्यर ने चारों तरफ फील्डर लगाए और गेंदबाज चहल को खुलकर आक्रमण करने दिया. चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए और पंजाब को मैच में वापसी दिलाई.
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप ने भी अय्यर की तारीफ की. उन्होंने कहा, “जहां भी श्रेयस कप्तान बने हैं, उन्होंने उस टीम को बेहतर बना दिया है. कई कप्तान मुश्किल हालात में सिर्फ टाइम पास करते हैं, लेकिन श्रेयस ने साहसी फैसला लिया और पंजाब किंग्स को एक बोनस जीत दिलाई.”
बिशप ने याद दिलाया कि 2018 में अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत बदली थी और 2020 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. फिर 2024 में केकेआर को खिताब दिलाया. अब पीबीकेएस को छह में से चार जीत दिलाकर अंक तालिका में शीर्ष चार में पहुंचा दिया है और रन बनाने में भी सबसे आगे हैं. अगर यह मैच हार भी जाते तो कोई बड़ी बात नहीं होती, लेकिन उन्होंने खुद को एक बोनस जीत दे दी है.
रायडू ने कहा, “टीम में जोश है, जीत की भूख है. वे सही रास्ते पर हैं.”
–
एएस/