मुंबई, 7 जनवरी . अभिनेता राहुल देव ने अपनी थ्रिलर वेब-सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज को साल 2025 की शानदार और दिलचस्प शुरुआत बताया.
राहुल ने कहा, “इस प्रोजेक्ट पर काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा और इस वेब सीरीज की रिलीज के साथ 2025 की शानदार शुरुआत करना दिलचस्प है. एपिक ऑन पर ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज की तारीख 16 जनवरी है. बेहतरीन कलाकार और बेहतरीन टीम के साथ मुझे इसमें काम करने का शानदार अनुभव मिला. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस नए अंदाज में देखकर पसंद करेंगे और अपना प्यार देते रहेंगे.”
नई दिल्ली में जन्मे राहुल देव और उनके अभिनेता भाई मुकुल देव हरि देव के बेटे हैं, जो एक सहायक पुलिस आयुक्त थे. अभिनेता ने साल 2000 में सनी देओल और मनीषा कोइराला स्टारर ‘चैंपियन’ में खलनायक की भूमिका निभाई थी.
इसके बाद वह साल 2011 में पंजाबी फिल्म ‘धरती’ में एक खलनायक के रूप में भी दिखाई दिए थे. इसके बाद अभिनेता ने मलयालम सिनेमा में की ओर रुख किया, जहां उन्होंने ‘श्रृंगारवेलन’ सहित कई फिल्में कीं.
उन्होंने साल 2013 में ‘देवों के देव महादेव’ के साथ टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया था. शो में उन्होंने राक्षस अरुणासुर की भूमिका निभाई थी. अभिनेता ‘बिग बॉस 10’ में भी भाग ले चुके हैं.
हिंदी, साउथ के बाद वह साल 2018 में आई भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ में भी दिखाई दिए थे.
इस बीच अभिनेता राहुल की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने पहली शादी रीना से की थी, जिनकी 2009 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी. उनकी शादी को 11 साल हुए थे और उनका एक बेटा है, जिसका नाम सिद्धार्थ है.
वर्तमान में राहुल देव मॉडल और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ रिलेशनशिप में हैं. गोडसे प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘फैशन’, ‘ऑल द बेस्ट फन बिगिन्स’, ‘जेल’, ‘हेल्प’ और करीना कपूर खान स्टारर ‘हीरोइन’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
–
एमटी/एएस