नई दिल्ली, 2 सितंबर . सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय ने तथाकथित वक्फ बोर्ड घोटाले को लेकर गिरफ्तार किया है. इस पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने से खास बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी.
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और दिल्ली के ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए वित्तीय अनियमितता और अवैध भर्ती जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने इस मुद्दे पर से कहा कि इसलिए जरूरी है कि वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन किया जाए.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, अमानतुल्लाह खान ने 100 करोड़ की जमीन का हेरफेर कर उसको लीज पर दिया है. गैरकानूनी तरीके से उन्होंने बहुत ज्यादा पैसा कमाया है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को कांट्रेक्ट के आधार पर काम दिया था.
शाजिया इल्मी ने आगे कहा कि “अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हारून यूसुफ और हाजी मतीन के खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी कि उन्होंने 62 बीघा जमीन किसी प्राइवेट बिल्डर को दी थी.”
उन्होंने बताया, “इसका मतलब जो भी वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष आता है, वह इसी तरीके से जमीनों के साथ घालमेल करता है और खूब धड़ल्ले से पैसा कमाता है. ये लोग चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन नहीं हो और ये पहले की तरह भू-माफिया बनकर अपना काम करते रहें.”
बता दें कि ‘आप’ विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय अनियमितता और अवैध भर्ती जैसे गंभीर आरोप हैं. इसी मामले में ईडी ने सोमवार को उनसे चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया.
‘आप’ विधायक ने गिरफ्तारी से पहले ईडी की छापेमारी को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया था. इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है. मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा. ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर यह तानाशाही कब तक?”
उधर, आप विधायक की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. आप सांसद संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “यह गिरफ्तारी बहुत महंगी पड़ेगी भाजपाइयों. दिल्ली में बुरी तरह हारोगे. बिना सबूत के अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया है.”
–
एसएचके/जीकेटी