अमाल मलिक को मिला अपने पिता डब्बू मलिक का सपोर्ट, कहा- उसने अकेले मुझे बुरे वक्त से बाहर निकाला है

Mumbai , 11 अक्टूबर . म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में शानदार गेम खेल रहे हैं. इस बीच उनके पिता और मशहूर संगीतकार डब्बू मलिक ने Saturday को social media पर एक भावुक पोस्ट लिखकर उनका खुलकर समर्थन किया है. डब्बू मलिक ने अपने बेटे के जीवन की मुश्किलों और संघर्षों का जिक्र करते हुए बताया कि अमाल ने जीवन में कई कठिन दौर देखे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

डब्बू मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ”अमाल ने अकेले ही अपने पिता को बहुत बुरे वक्त से बाहर निकाला है. उसने कई मानसिक और भावनात्मक परेशानियों का सामना किया है. डिप्रेशन जैसी गंभीर स्थिति से जूझना, मुश्किल हालातों से लड़ना और अपने व्यवहार को सुधारने की कोशिश करना, ये सब अमाल के लिए आसान नहीं था. इसके बावजूद, वह आज भी अपने जीवन की चुनौतियों से लड़ रहे हैं और बेहतर इंसान बनने की कोशिश कर रहे हैं.”

डब्बू मलिक ने इस दौरान कहा कि उनके बेटे को किसी की तारीफ या मंजूरी की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह अपने काम और दिल से बहुत मजबूत हैं. उन्होंने लिखा, ”मैं अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं और मुझे किसी की तारीफ की जरूरत नहीं.”

अमाल की मां ज्योति मलिक ने भी अपने बेटे का समर्थन किया है. उन्होंने social media पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि वे अपने बेटे पर गर्व महसूस करती हैं. ज्योति ने बताया कि अमाल एक सच्चा और मासूम दिल वाला इंसान है. वह जैसा है, वैसे ही रहना चाहिए और उन लोगों से बात नहीं करनी चाहिए जिनमें इंसानियत नहीं होती.

हाल ही में बिग बॉस के घर से एक वीडियो social media पर वायरल हुआ, जिसमें अमाल खुद से बात करते हुए अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वह शो से बाहर आएंगे, तो वह अपने माता-पिता के साथ ज्यादा समय बिताने की पूरी कोशिश करेंगे. अमाल ने बताया कि वह दिन में कम से कम एक बार अपने मां-बाप से मिलने का समय निकालेंगे. वह चाहते हैं कि वे उनके साथ लंच या ब्रेकफास्ट करें, ताकि परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार सकें.

पीके/एएस