Friday , 31 March 2023

Alwar News बेटे मां को पालतू कुत्ते से कटवाया; भाई का पैर तोड़ा, भाभी को भी कटवा चुका

अलवर .अलवर Alwar में एक बेटे की बर्बरता का मामला सामने आया है. बेटे ने अपनी मां को पालतू कुत्ते से कटवा दिया. मां चिल्लाते हुए पड़ोसियों के घर में भगी और मुश्किल से जान बचाई. इस दौरान भाई और भाभी मां को बचाने दौड़े. पूरी रात तीनों को पड़ोसियों के घर में बितानी पड़ी.

मामला शहर के रामानंद मार्केट का है. इधर, सोमवार सुबह जब भाई, मां और भाभी तीनों थाने जाने लगे तो नितिन (35) ने भाई पर सरिया और चाकू से हमला कर दिया. इसमें भाई का पैर टूट गया.

भाई के पैर पर सरिया मार फ्रैक्चर कर दिया. जो अस्पताल में भर्ती है.

नितिन माथुर के छोटे भाई की पत्नी डिंपल सेठी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है कि उसके जेठ नितिन माथुर ने खतरनाक डॉग रॉटविलर पाल रखा है. उसी कुत्ते से रविवार रात को अपनी मां को कटवाया. मां के पीछे कुत्ता लगा दिया. वह मुश्किल से बची है. खरोंच भी आ गई. इससे पहले 28 जनवरी को भी वह अपनी मां को कुत्ते से कटवा चुका है.

सोमवार सुबह सुबह पुलिस थाने जाने लगे तो वह चाकू व पेचकस लेक उनकी तरफ दौड़ा. पति के पैर पर सरिया मारा. इससे पैर फ्रैक्चर हो गया. डिपंल ने बताया कि उसने खुद वहां से भागकर अपनी जान बचाई. नितिन का भाई अभी हॉस्पिटल में एडमिट है.

Check Also

राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे? सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट, जयपुर के दो नामों पर भी विचार संभव

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं. जिन कस्बों …