Friday , 31 March 2023

पेसिफिक एम.बी.ए. एल्युमीनी मीट में देश-विदेश से जुटे पुर्व छात्र


पेसिफक विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. के पूर्व छात्रों की एल्युमीनी मीट का आयोजन किया गया. जिसमें देश-विदेश में कार्यरत विश्वविद्यालय के 178 पूर्व छात्रों ने भाग लिया जिन्होंने 2010 से 2020 के मध्य अपना एम.बी.ए. पेसिफिक विश्वविद्यालय से पूर्ण कर व्यवसाय जगत में ख्याति अर्जित की. जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों व विदेशों में कार्य कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय के शिक्षण पद्धति, शिक्षकों के आचार-विचार एवं अनुभवों का आदान-प्रदान किया.

इस कार्यक्रम के समन्वयक डा. शिवोह्म सिंह ने बताया कि इस तरह के मीट का मुख्य उद्देश्य पुराने छात्रों को साथ लाकर एक एल्मुमीनी नेटवर्क तैयार करना है ताकि पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा अर्जित किये गये अनुभवों का लाभ संस्था के वर्तमान व भावी विद्यार्थियों को मिल सकें. इस तरह के मीट से ख्यातनाम बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पदों पर कार्यरत पुराने विद्यार्थी अपने संस्थान को आगे ले जाने तथा जुनियर विद्यार्थियों को अनुसंधान व रोजगार में मार्गदर्शन प्रदान करना है. इसमें विभिन्न कम्पनियों में कार्यरत पूर्व छात्र (student) बैंगलोर, मुम्बई, इंदौर, पूणे, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद Ahmedabad (Ahmedabad) आदि स्थानों से आए और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया.

पेसिफिक विश्वविद्यालय फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट कि डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि यह विश्वविद्यालय कि कोरोना काल के पश्चात दुसरा एल्युमीनी मीट हैं. जिसके अन्तर्गत छात्रों को मेल-मिलाप हेतु इस प्रकार के एल्युमीनी मीट का आयोजन किया गया. पेसिफिक विश्वविद्यालय के दो जनरल पेसिफिक बिजनेस रिव्यू इंटरनेशनल एवं उन्नति के इव्यूलेशन प्रोसेस में ग्रेटिंग के बारे में भी जानकारी दी. पेसिफिक विश्वविद्यालय अपने एल्युमीनी को आश्वस्त करता है कि भविष्य में किसी भी व्यवसाय सम्बन्धित ट्रेड मार्क, पैटेन्ट व अन्य आई.पी.आर. (इन्टेलेक्चुयल प्रोपर्टी राईट्स) कार्यों में मार्गदर्शन हेतु छात्र (student) पेसिफिक इनक्युबेशन सेन्टर में सम्पर्क कर उचित दिशा-निर्देश प्राप्त कर अपने व्यवसाय मंे सफलता को सुनिश्चित कर सकते हैं. इस सेन्टर में छात्रों को स्वयं के व्यवसाय को प्रारम्भ करने के सम्बन्धित सभी आवश्यक सुचनायें एवं कागजी कार्यवाही सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी निपुर्ण सलाहकारों एवं विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क दी जायेगी.

पेसिफिक विश्वविद्यालय के छात्रों को इस प्रकार मीट समय-समय पर आयोजित करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस एल्युमीनी एसोसिएशन पंजीकृत कराकर एक वैध रूप से संस्थान का रूप दिया जायेगा. जिसमें संस्थान के पूर्व छात्र (student) ही समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे. जिससे छात्र (student) आपस मंे अपना अनुभव एक दुसरे के साझा कर सकें. उन्होंने कहा कि छात्रों के इस प्रकार के अच्छे प्लेसमेन्ट और उनके उच्च स्तरीय पदों पर कार्य कर रहे छात्रों से नवीन छात्रों को अपना अनुभव मिल सकें. एल्युमीनी छात्रों को निरन्तर पदोन्नति होने के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम के अन्त में सह समन्वयक डा. खुश्बु अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. पेसिफिक विश्वविद्यालय के इस एल्युमीनी मीट में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के प्रो. दीपीन माथुर, डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपी, डा. पल्लवी मेहता, डा. अली यावर रेहा, डा. कुलवीन्दर कौर, डा. आशिष अद्योलिया, डा. मनुज जोशी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डा. सुभाष शर्मा ने किया.

 

Check Also

राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे? सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट, जयपुर के दो नामों पर भी विचार संभव

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं. जिन कस्बों …