छात्र शिक्षा के साथ-साथ अपने हुनर को भी निखारें : बांसुरी स्वराज

New Delhi, 2 अगस्त . दिल्ली भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में ‘कलाम को सलाम’ अभियान के तहत शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान BJP MP बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं. उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपने हुनर पर भी काम करने की सलाह दी.

BJP MP बांसुरी स्वराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”इतनी बड़ी संख्या में आए मेधावी छात्र इस बात के गवाह हैं कि दिल्ली भी हुनर से भरी हुई है. छात्र इस देश के सिर्फ भविष्य नहीं हैं, बल्कि वे इस देश की राजनीति का हिस्सा बनेंगे. डॉ. कलाम साहब ने अपनी मेहनत और शिक्षा के बल पर President पद तक का सफर तय किया था.”

उन्होंने कहा, “कलाम साहब संगीत के भी बड़े शौकीन थे. इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप शिक्षा के साथ-साथ अपने हुनर को भी निखारें. Prime Minister Narendra Modi के विजन India को विश्व में एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के युवाओं का रोल सबसे अहम हो जाता है. हम आज यह संकल्प लें कि आने वाले समय में हम ‘विकसित भारत’ के सफर में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.”

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता आतिफ राशिद ने कहा, “जिस प्रकार से शिक्षकों की मेहनत के बाद दिल्ली के मेधावी छात्रों ने परिणाम प्राप्त किया है, वह इस दिल्ली को ‘विकसित दिल्ली’ बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगी. दिल्ली के सभी विद्यार्थी ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाएं ताकि देश के पर्यावरण सुधार में योगदान हो, क्योंकि आप आज के विद्यार्थी जरूर हैं लेकिन भविष्य में आप एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे.”

BJP MP बांसुरी स्वराज ने कार्यक्रम की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “New Delhi स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित “कलाम को सलाम” अभियान में पूर्व Union Minister मुख्तार अब्बास नकवी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर मेधावी छात्रों व उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया. मेधावी छात्रों की उपलब्धियों व शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करना समाज के उज्ज्वल भविष्य का आधार है. इस प्रेरक आयोजन हेतु भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, दिल्ली प्रदेश को शुभकामनाएं एवं बधाई.”

एससीएच/एबीएम