छात्र शिक्षा के साथ-साथ अपने हुनर को भी निखारें : बांसुरी स्वराज

New Delhi, 2 अगस्त . दिल्ली भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में ‘कलाम को सलाम’ अभियान के तहत शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं. उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपने हुनर पर भी काम करने की सलाह दी.

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”इतनी बड़ी संख्या में आए मेधावी छात्र इस बात के गवाह हैं कि दिल्ली भी हुनर से भरी हुई है. छात्र इस देश के सिर्फ भविष्य नहीं हैं, बल्कि वे इस देश की राजनीति का हिस्सा बनेंगे. डॉ. कलाम साहब ने अपनी मेहनत और शिक्षा के बल पर राष्ट्रपति पद तक का सफर तय किया था.”

उन्होंने कहा, “कलाम साहब संगीत के भी बड़े शौकीन थे. इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप शिक्षा के साथ-साथ अपने हुनर को भी निखारें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन भारत को विश्व में एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के युवाओं का रोल सबसे अहम हो जाता है. हम आज यह संकल्प लें कि आने वाले समय में हम ‘विकसित भारत’ के सफर में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.”

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता आतिफ राशिद ने कहा, “जिस प्रकार से शिक्षकों की मेहनत के बाद दिल्ली के मेधावी छात्रों ने परिणाम प्राप्त किया है, वह इस दिल्ली को ‘विकसित दिल्ली’ बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगी. दिल्ली के सभी विद्यार्थी ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाएं ताकि देश के पर्यावरण सुधार में योगदान हो, क्योंकि आप आज के विद्यार्थी जरूर हैं लेकिन भविष्य में आप एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे.”

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “New Delhi स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित “कलाम को सलाम” अभियान में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर मेधावी छात्रों व उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया. मेधावी छात्रों की उपलब्धियों व शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करना समाज के उज्ज्वल भविष्य का आधार है. इस प्रेरक आयोजन हेतु भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, दिल्ली प्रदेश को शुभकामनाएं एवं बधाई.”

एससीएच/एबीएम