जीएसटी बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को नई ऊर्जा मिलने वाली है : पीएम मोदी

New Delhi, 22 सितंबर . शारदीय नवरात्रि के पहले दिन Prime Minister Narendra Modi ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भक्ति और दृढ़ संकल्प के संदेश दिए. उन्होंने GST 2.0 को लेकर कहा कि GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है.

social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Prime Minister मोदी ने लिखा, “आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं. साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए. जय माता दी.”

उन्होंने कहा, “नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है. मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे.”

खास बात यह है कि इस साल नवरात्रि, GST 2.0 के लागू होने के साथ शुरू हो रही है. GST 2.0 एक बड़ा टैक्स सुधार है, जिसका उद्देश्य India की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल बनाना और 375 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें कम करना है.

आध्यात्मिक और आर्थिक पहलू को जोड़ते हुए, पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है. GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है. आइए, विकसित और आत्मनिर्भर India के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं.”

Prime Minister मोदी ने त्योहार के आध्यात्मिक और संगीत के महत्व को भी सराहा. एक अलग पोस्ट में उन्होंने महान पंडित जसराज का एक भजन शेयर किया और लोगों से अपना भक्ति संगीत शेयर करने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, “नवरात्रि सच्ची भक्ति का त्योहार है. बहुत से लोगों ने संगीत के माध्यम से इस भक्ति को अभिव्यक्त किया है. मैं पंडित जसराज जी का एक ऐसा ही मनमोहक भजन शेयर कर रहा हूं. अगर आपने कोई भजन गाया है या आपका कोई पसंदीदा भजन है, तो कृपया मेरे साथ शेयर करें. मैं आने वाले दिनों में उनमें से कुछ शेयर करूंगा.”

पीएसके/एबीएम