Friday , 31 March 2023

पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप:लोन चुकाने के बावजूद नहीं लौटाए दस्तावेज, NOC भी नहीं दी

अजमेर में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि लोन चुकता करने के बावजूद सम्पति के दस्तावेज नहीं लौटाए और न ही एनओसी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कल्पतरू गार्डन के पास, प्रगति नगर, कोटडा, अजमेर निवासी नरेन्द्र कुमार भटनागर पुत्र एम. पी. भटनागर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने पंजाब नेशनल बैंक, आशागंज, अजमेर से एक ऋण लिया. इसकी ऐवज में सम्पति के दस्तावेज मोरगेज किए गए. दस साल पहले लोन चुकता कर दिया गया. लेकिन आज दिवस तक भी बैंक द्वारा सम्पति के मूल दस्तावेज निवेदन नहीं लौटाए गए और न ही एनओसी दी. सम्पति के मूल दस्तावेज एवं एन.ओ.सी. जारी नहीं करने व अमानत में खयानत, जालसाजी, धोखाधड़ी एवं छल-कपट करने का मामला दर्ज किया जाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रेवतराम को सौंपी है.

बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर ने धोखाधड़ी कर हड़पे डेढ़ करोड़:आईडी का दुरुपयोग कर खुद के खाते में FD की रकम ट्रांसफर

अजमेर के बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर की ओर से डेढ़ करोड़ रुपए धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला सामने आया है. आरोपी ने बैंक की एफडीआर की रकम खुद के अकाउंट में ट्रांसफर की. इस रकम के ट्रांसफर के लिए बैंक के अन्य अधिकारियों की आईडी का दुरुपयोग किया. बैंक की जांच में इसकी बात सामने आई और उदयपुर अंचल के मैनेजर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Check Also

बीमारी दूर होने की मन्नत मांगने गए थे,आई मौत:एम्बुलेंस हादसे ने परिवार खत्म किया, बचे 5 साल के पोते को गोद में लेकर संभाल रहे दादा

गुरुवार को कोटा kota के गुमानपुरा फ्लाईओवर पर हुए एंबुलेंस हादसे ने कापरेन के पीपल्दा …