राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप आधारहीन : जगदीश शेट्टार

New Delhi, 8 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप के बाद सियासी माहौल गर्म है. BJP MP जगदीश शेट्टार ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि राहुल गांधी अनावश्यक रूप से समस्याएं पैदा कर रहे हैं. वे आधारहीन आलोचनाएं और अस्पष्ट आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी ने कल एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कागजों का एक बंडल दिखाया. उन्होंने उन दस्तावेजों को चुनाव आयोग को क्यों नहीं सौंपा? उन्होंने इसे अदालत में चुनौती क्यों नहीं दी?

उन्होंने आगे कहा कि अब वे विरोध के नाम पर देश और संवैधानिक व्यवस्था का अपमान कर रहे हैं. अगर उन्हें कोई शिकायत है, तो उन्हें उसे स्वीकार करना चाहिए और चुनाव आयोग का औपचारिक रूप से विरोध करना चाहिए.

Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर BJP MP बृजलाल ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस की हमेशा से आदत रही है. राहुल गांधी जो आरोप लगा रहे हैं, उसका कोई आधार नहीं है. मेरा मानना है कि अगर उन्हें चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली से किसी तरह की शिकायत है तो उन्हें पुख्ता सबूत पेश करना चाहिए. केवल गलत बयानबाजी को आधार बनाकर आरोप लगाना गलत है.

BJP MP शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी बेबुनियादी बातों के जरिए अपनी सियासत चमकाने में लगे हुए हैं. Government सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष का इरादा सहयोग की बजाय सदन में व्यवधान का रहा है. Government तमाम बिलों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष सदन को नहीं चलने देना चाहता है. एक मुद्दे को लेकर तमाम महत्वपूर्ण कामों को रोका जाना गलत और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है. मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपील करता हूं कि अगर वे किसी मुद्दे को उठाना चाहते हैं तो वे व्यवस्था के तहत उठाएं.

Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह वाकई बहुत बुरा है. यह करोड़ों मतदाताओं का अपमान है. ये मतदाता हमें सांसद के रूप में चुनते हैं, लेकिन इस तरह के हंगामे और संसद की कार्यवाही में व्यवधान से करोड़ों मतदाताओं का अपमान हो रहा है. यह गलत है. राहुल गांधी झूठे बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी गलत सूचना फैलाकर जनता का ध्यान भटका रहे हैं.

एकेएस/एएस