संतोष देशमुख हत्याकांड में तीनों आरोपी 14 दिन की पुलिस हिरासत में

बीड, 4 जनवरी . सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपी सुदर्शन घुले, सुधीर सांगले और सिद्धार्थ सोनवणे को शन‍िवार को केज कोर्ट में पेश किया गया. तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

बीड पुलिस ने शनिवार को देशमुख हत्याकांड के आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुदर्शन घुले, सुधीर सांगले और सिद्धार्थ सोनावणे हैं.

तीनों आरोपियों को बीड जिले के नेकनूर पुलिस स्टेशन लाया गया और उनसे पूछताछ की गई. दोपहर में उन्‍हें केज कोर्ट में पेश किया गया.

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एसवी पावस्कर ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोपी 18 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रहेंगे. कोर्ट ने सरकारी वकील, आरोपी के वकील, जांच अधिकारी की दलीलें सुनने के बाद आरोपियों को पुलिस जांच के लिए हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों कहा था कि सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, सभी को सजा दी जाएगी. हम गुंडा राज बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी को भी फिरौती लेने और हिंसा करने का हक नही है. इस मामले में जांच तेजी से चल रही है. सभी आरोपियों को हम ढूंढ निकालेंगे और उन्‍हें सजा द‍िलाई जाएगी और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.

गत 9 दिसंबर को संतोष देशमुख का अपहरण किया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. विपक्ष के नेताओं ने दावा किया था कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड वाल्मीकि कराड है. मृतक सरपंच की बेटी वैभवी देशमुख ने अपने पिता के लिए न्याय की मांग की है.

एकेएस/