बसंत पंचमी के “अमृत-स्नान” में सभी अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रमानुसार होंगे सम्मिलित : स्वामी अवधेशानंद गिरि

महाकुंभ, 2 फरवरी . जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि मौनी अमावस्या के बाद “बसंत पंचमी” के अवसर पर आयोजित “अमृत-स्नान” में सभी अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रमानुसार सम्मिलित होंगे. महाकुंभ के अद्भुत अलौकिक व्यवस्था से हम सभी अत्यंंत हर्षित एवं गौरवान्वित हैं.

स्वामी अवधेशानंद गिरि ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि राजनैतिक विद्वेष रखकर भारतीय संस्कृति के उच्चतम आध्यात्मिक प्रतिमानों की जीवंत अभिव्यक्ति कुंभ के आध्यात्मिक वैशिष्ट्य को अनुभूत नहीं किया जा सकता. राजनैतिक लाभ के लिए कुछ लोग महाकुंभ 2025 प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की निंदा कर रहे हैं, जो सर्वथा राजनैतिक स्वार्थ से प्रेरित है.

उन्होंने आगे लिखा कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में एकत्रित भारी भीड़ के कारण अखाड़ा परिषद और सभी प्रमुख संतों ने सांकेतिक स्नान का निर्णय लिया था, लेक‍िन उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक जीवन मूल्यों के प्रति निष्ठा और प्रशासन के श्रेष्ठ प्रबंंधन के कारण सभी अखाड़े और पूज्य संंत अमृत-स्नान कर सके.

भारतीय संस्कृति, संस्कार और उसके उच्चतम आध्यात्मिक प्रतिमानों की अभिरक्षा हेतु भारतीय संस्कृति के ज्योतिर्धर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य श्री योगी जी एवं शासन-प्रशासन के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित है. स्वामी ने कहा कि मौनी अमावस्या के बाद “बसंत पंचमी” के अवसर पर आयोजित “अमृत-स्नान” में सभी अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रमानुसार सम्मिलित होंगे. महाकुंभ के अद्भुत अलौकिक व्यवस्था से हम सभी अत्यंंत हर्षित एवं गौरवान्वित हैं.

इसके पहले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन सभी 13 अखाड़े परंपरा का पालन करते हुए दिव्य भव्य अमृत स्नान करेंगे. मुख्यमंत्री योगी की ओर से प्रशासन की उत्तम व्यवस्था की गई है. सभी अखाड़ों में अमृत स्नान की तैयारियां चल रही हैं. साधु – संन्यासियों के रथ, घोड़े तैयार हो रहे हैं. ईश्वर के आशीर्वाद से सभी अखाड़े सोमवार को संगम में अमृत स्नान करेंगे.

निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद ने भी कहा कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर अखाड़ों में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. सभी अखाड़े बसंत पंचमी का अमृत स्नान करेंगे. सीएम योगी ने महाकुंभ में उत्तम व्यवस्था की है, सभी अखाड़े अपनी परंपरा और प्रशासन व्यवस्था का पालन करते हुए अमृत स्नान करेंगे. बसंत पंचमी का पर्व महाकुंभ का तीसरा और आखिरी अमृत स्नान है. परंपरा के अनुसार सभी अखाड़े अपने-अपने क्रम से पवित्र संगम में अमृत स्नान करेंगे.

विकेटी/