बजट में सभी प्रदेशों और वर्गों का रखा गया ख्याल, सबको मिलेगा लाभ : गजेंद्र सिंह शेखावत

बीकानेर, 2 फरवरी . केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को बीकानेर पहुंचे. भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत किया.

इस दौरान मंत्री शेखावत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का बजट समग्र रूप से पूरे भारतवर्ष के विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस बजट में सभी प्रदेशों और वर्गों का ख्याल रखा गया है, इससे देश के सभी हिस्से को लाभ मिलेगा.

ब‍िहार में मखाना बोर्ड के गठन के फैसले पर मंत्री ने कहा कि मखाना का उत्पादन बिहार में अधिक होता है. बोर्ड के गठन से जहां मखाना के उत्‍पादन को बढ़ावा म‍ि‍लेगा, वहीं माध्यम और पिछड़े वर्गों को रोजगार मिलेगा और उनके आर्थिक उत्थान में मदद मिलेगी.

शेखावत ने आगे कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य पिछड़े राज्यों को आगे लाना है, ताकि उनका विकास अन्य राज्यों के बराबर हो सके. उन्‍होंने कहा क‍ि बिहार में कांग्रेस पार्टी की स्थिति कमजोर हो गई है, इसके कारण वह बजट पर निरर्थक मुद्दे उठा रही है. यह बजट सभी के लिए है, इससे देश का विकास होगा और हर वर्ग को लाभ मिलेगा.

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा था कि बजट में कई प्रगतिशील कदम उठाए गए है, इससे आम लोगों को फायदा होगा. आईटीआई का विशेष प्रबंध और मेडिकल छात्रों के लिए सीटों की बढ़ोतरी, ये दोनों शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार हैं. इस तरह की योजनाएं युवाओं को अधिक अवसर देने और उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करेंगी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट के लिए धन्यवाद देता हूं. यह बजट देश के हर वर्ग के विकास पर केंद्रित है.

एकेएस/