अदन, 31 अगस्त . यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने बताया है कि यमन के पास अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाज पर मिसाइलों से हमला किया गया है.
यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा कि व्यापारिक जहाज पर मिसाइल हमला अदन से लगभग 130 समुद्री मील पूर्व में किया गया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने क्षेत्र में हुए मिसाइल हमले से संबंधित रिपोर्ट मिलने की जानकारी दी है.
कंपनी सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ) के अनुसार, जहाज के पास दो मिसाइलों में विस्फोट हुआ है. जहाज के मालिक ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और जहाज अपने अगले निर्धारित बंदरगाह की ओर जा रहा है.
यमन के अधिकारियों के अनुसार, हूथियों ने अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन व्यापारिक जहाज पर हुआ ये हमला हूथियों के पिछले हमलों से काफी मेल खाता है.
यह हमला क्षेत्र में उस समय हुआ जब लाल सागर और अदन की खाड़ी में तनाव बढ़ा हुआ है. हाल के महीनों में यमन के हूथी विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजरने वाले कई वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाया है.
हूथी समूह का दावा है कि लाल सागर में ये हमले गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच फिलिस्तीनियों के समर्थन में किए गए हैं.
हूथी विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में किए गए हमलों के जवाब में अमेरिकी नेतृत्व वाला नौसेना गठबंधन भी एक्शन मोड में है. वह लगातार हूथियों के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है. इस बीच हूथी विद्रोहियों ने दावा किया है कि वह उन जहाजों को निशाना बना रहा है जो इजरायल से जुड़े हुए हैं.
ज्ञात हो कि बीते साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला पर कर दिया था. इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया.
–
एफएम/