Bhopal , 12 जून . गुजरात के Ahmedabad में हुए विमान हादसे से देश भर में शोक की लहर है. तमाम राजनेताओं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. वहीं, राजनीतिक दलों ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
केंद्र सरकार के शासनकाल के 11 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इन सभी कार्यक्रमों को Thursday को स्थगित कर दिया गया.
इस हादसे पर Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है और कहा कि Ahmedabad में यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है.
वहीं, तमाम प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने Ahmedabad में हुए विमान हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केंद्र सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर प्रदेश भर में आयोजित पत्रकार वार्ताएं, प्रोफेशनल मीट सहित सभी संगठनात्मक कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने विमान हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि Ahmedabad विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध है, गमगीन है और दुखी है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि Madhya Pradesh कांग्रेस कमेटी ने इस दुखद हादसे को दृष्टिगत रखते हुए अपने सभी कार्यक्रम, पत्रकार वार्ता और आंतरिक बैठकें स्थगित करने का निर्णय लिया है. पीड़ा की इस घड़ी में Madhya Pradesh कांग्रेस कमेटी पीड़ित, प्रभावित परिजनों के साथ खड़ी है.
–
एसएनपी/डीएससी