पटना, 12 जुलाई . बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन ने तैयारी तेज कर दी है. महागठबंधन में शामिल घटक दलों की Saturday को विधानसभा में विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर बैठक हुई.
इस बैठक में सभी घटक दलों के प्रमुख नेता पहुंचे और अपनी बात रखी. महागठबंधन समन्वय समिति के प्रमुख तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन चुनावी मुद्दे को लेकर एक राय बनाने को लेकर बातचीत की गई. बैठक के बाद बाहर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में सीट बंटवारे सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के पास कोई विजन नहीं है. हम लोगों ने जो घोषणा कर रखी है, वही यह सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जो बोलता है, सरकार वही करती है. आने वाले दिनों में हम लोग और बड़ी घोषणाएं करेंगे. गठबंधन के पास बिहार के लिए बड़ा विजन है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है और सभी दलों ने अपनी-अपनी दावेदारी सौंप दी है. अब अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा. बैठक से निकलने के बाद विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आज हुई बैठक छह घंटे चली, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग सहित सभी मुद्दों पर चर्चा हो रही है. सभी बातें जल्द साफ हो जाएंगी.
उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो उनका उप Chief Minister बनना तय है. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रमुख मुद्दा मतदाता पुनरीक्षण है. लोकतंत्र में जनता मालिक है; वह तय करती है कि सरकार किसकी बनेगी, लेकिन आज उसी जनता से पूछा जा रहा है कि वे भारत के नागरिक हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि बिना किसी पहचान पत्र के ही फॉर्म लिया जा रहा है. जमा करने वालों को कोई रिसीविंग भी नहीं दी जा रही है. ऐसे में अगर मतदाताओं के पास कोई प्रमाण ही नहीं है कि उन्होंने फॉर्म जमा किया है या नहीं?
–
एमएनपी/डीएससी