New Delhi, 15 अक्टूबर . Haryana में Police अधिकारी के सुसाइड मामले को लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने Haryana Government पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक अधिकारी सुसाइड कर रहे हैं, इसका मतलब यह है कि Haryana Government में सबकुछ ठीक नहीं है.
राजधानी दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने Haryana Police के एएसआई संदीप कुमार की आत्महत्या मामले में राज्य Government पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह घटना Haryana Government की विफलता को उजागर करती है, जहां अधिकारी सिस्टम पर भरोसा खो चुके हैं.
एएसआई संदीप की मौत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के एक सप्ताह बाद हुई है, जिससे Police महकमे में भ्रष्टाचार और दबाव के आरोपों ने जोर पकड़ लिया है. कुमारी शैलजा ने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि यह बहुत गंभीर मामला है. इससे साफ पता चलता है कि Haryana Government में सब कुछ ठीक नहीं है. न तो प्रशासन और न ही अधिकारियों को Government या सिस्टम पर भरोसा है. पूरन कुमार के बाद एक और अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है. अफसरों को Government के सिस्टम पर भरोसा नहीं रहा. यह Government की विफलता है कि अफसर सुसाइड कर रहे हैं. निष्पक्ष न्याय के लिए Government को खड़ा होना चाहिए, तभी इस तरह की घटनाएं क्यों पैदा हो रही हैं?
बता दें कि Tuesday को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की थी. मीडिया से उन्होंने कहा था कि Haryana के Chief Minister ने वाई पूरन कुमार के परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हो रहा है. वाई पूरन कुमार के साथ कई साल से संस्थागत भेदभाव किया जा रहा था. उनका करियर ख़त्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए कई अफसर काम कर रहे थे.
ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है. ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों को गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हों-सक्षम हों, लेकिन अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है. हमें ये स्वीकार नहीं है.
–
डीकेएम/डीएससी