जमुई में ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, देश भर की कई टीमें ले रही भाग

जमुई, 6 जनवरी . बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर में कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में 12वें ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यह टूर्नामेंट 6 से 13 जनवरी तक चलेगा. इसका उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया.

6 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट इसमें कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन मैच नेपाल और वाराणसी के बीच खेला गया. टूर्नामेंट में देशभर भाग ले रही हैं. इनमें नेपाल, उत्तरप्रदेश (वाराणसी), उड़ीसा (भुवनेश्वर), बिहार (गिद्धौर, जमुई), नई दिल्ली, राजस्थान, सिलीगुड़ी (असम) और आसनसोल (बंगाल) की टीमें शामिल हैं.

वाराणसी टीम के कप्तान दीपक कुमार ने से बात करते हुए कहा, “यह टूर्नामेंट बिहार का एक बहुत ही लोकप्रिय आयोजन है, जिसमें देशभर से बेहतरीन टीमें भाग लेने आती हैं. बिहार में अब तक कई बड़े टूर्नामेंट बंद हो चुके हैं, लेकिन यह टूर्नामेंट अभी भी जारी है. इसका आयोजन यहां के मंत्री साहब द्वारा किया जाता है. इसकी लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ रही है. टूर्नामेंट का आयोजन भी बेहद प्रभावशाली तरीके से होता है. यहां के आयोजनकर्ता और प्रबंधक बहुत अच्छे हैं और मैदान व अन्य सुविधाएं भी उच्च मानक की हैं. पहले यहां एकलव्य विज्ञान संस्थान द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता था, जिसमें दो टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होती थी. मुझे याद है कि मैं भी यहां एक ट्रायल क्लास देने आया था. इस साल के पहले मैच में नेपाल और वाराणसी की टीमें भिड़ रही हैं, और देखना होगा कि क्या होता है.”

उन्होंने कहा, ” सबसे पहले मैं यहां के टूर्नामेंट के आयोजकों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने हर साल इस टूर्नामेंट का आयोजन किया है. इससे यहां बेहतरीन टीमें खेलने के लिए आती हैं. फाइनल में पहुंचने वाली केवल दो टीमें ही ट्रॉफी जीतकर जाती हैं और अगले साल फिर से उन्हें मौका मिलता है कि वे ट्रॉफी पर कब्जा करें.”

बीरगंज नेपाल टीम के कप्तान कृष्ण साकिया ने कहा, “हम यहां पहली बार खेलने आए हैं, लेकिन हमारी टीम भारत में बहुत ज्यादा खेली है. यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है. टीमें शानदार हैं, खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं. यह टूर्नामेंट भी बहुत अच्छा हो रहा है.”

पीएसएम/जीकेटी