पंडोह डैम के पांचों गेट हुए फंक्शनल, अधिक शिल्ट के कारण दो गेट हो गए थे बंद

मंडी, 4 अगस्त . हिमाचल प्रदेश के मंडी में व्यास नदी पर बने पंडोह डैम के दो गेट अधिक शिल्ट आने के कारण जाम हो गए थे. अब इसको ठीक कर लिया गया है. पंडोह डैम के पांचों गेट अब फंक्शनल हो गए हैं.

बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि “पंडोह डैम के दो गेट में बहुत ज्यादा सिल्ट आने की वजह से कुछ देर के लिए बंद हो गए थे. बीबीएमबी के कर्मचारियों के दिन-रात अथक प्रयास की वजह से इसको खोल दिया गया है और अब डैम के पांचों गेट फंक्शनल हो गए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के मन में डर की भावना बनी हुई थी. उसको लेकर हमने पहले भी बोला था कि डरने जरूरत नहीं है. पहले भी पानी आराम से जा रहा था, वहीं, अब पांचों गेट ऑपरेशनल हो गए हैं. ऐसे में मेरी लोगों से अपील है कि वो घबराए नहीं, डैम को लेकर सभी काम सुचारू रूप से चल रहा है. “

बता दें कि डैम प्रबंधन द्वारा पावर जनरेशन पर फोकस किया जा रहा है. इससे पहले भारी मात्रा में सिल्ट आने की वजह से पंडोह डैम के दो गेट जाम हो गए थे. जिनको खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा था. चंडीगढ़ से बीबीएमबी के चेयरमैन टेक्निकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गेट को खोलने का कार्य शुरू हुआ.

बीबीएमबी के मजदूरों और बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से शनिवार शाम को करीब 7 बजे डैम के गेट नंबर 2 को खोल दिया गया और यहां से पानी की निकासी सुचारू रूप से शुरू कर दी गई. गेट नंबर 2 के खुलने के बाद से गेट नंबर 1 के पास जमा हुई सिल्ट भी निकलनी शुरू हो गई, जिसके कारण गेट नंबर 1 को खोलना पहले से आसान हो गया.

रात करीब 10 बजे पंडोह डैम के बंद दोनों गेटों को खोलने में सफलता मिल गई. अब डैम के सभी पांचों गेट पूरी तरह से फंक्शनल हैं और सभी से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है.

एससीएच/एबीएम