New Delhi, 13 जून . भारतीय जनता पार्टी के Lok Sabha सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने Gujarat के Ahmedabad में हुए विमान हादसे पर Friday को दुख जताया. उन्होंने कहा कि Government मामले की जांच शुरू कर चुकी है और जल्द ही हादसे के कारणों का पता चलेगा.
समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “Ahmedabad में जो विमान हादसा हुआ, वह बहुत दर्दनाक है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं अपनी तरफ से संवेदना प्रकट करता हूं. घटना की जांच शुरू हो चुकी है. इससे पता चलेगा कि आखिर कौन सी ऐसी वजह थी कि एक निश्चित ऊंचाई के बाद विमान ऊपर नहीं जा सका.”
उन्होंने कहा कि घटना के बाद India Government की तरफ से त्वरित कार्रवाई हुई. गृह मंत्री अमित शाह स्वयं घटनास्थल पर गए थे. नागरिक उड्डयन मंत्री भी गए थे. Prime Minister भी Friday सुबह गए थे. Chief Minister और राज्य Government के सभी वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं. जांच के बाद ही कारण का पता चलेगा.
भाजपा नेता ने एयर इंडिया समेत सभी विमान सेवा कंपनियों से इस घटना को देखते हुए सभी विमानों की तकनीकी जांच जल्द कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि जांच लोगों के मन में बैठे डर को दूर करेगी.
खंडेलवाल ने हादसे में अपनी जान गंवाने वाले Gujarat के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि विजय रूपाणी का निधन बेहद दुखद है. वह न सिर्फ भाजपा के बल्कि Political क्षेत्र के सम्मानित नेता थे. सभी उनका आदर करते थे. उनकी कमी हम सभी को बहुत खलेगी.
उल्लेखनीय है कि Ahmedabad में Thursday को हुए विमान हादसे में Gujarat के Chief Minister विजय रूपाणी का भी निधन हो गया था. रूपाणी अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे. प्लेन रनवे के नजदीक स्थित एक मेडिकल संस्थान पर गिरा था. मेडिकल संस्थान में भी कई डॉक्टरों के हताहत होने की खबर है.
–
पीएके/एकेजे