उत्तराखंड: केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत (लीड-1)

रुद्रप्रयाग, 15 जून . उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में Sunday सुबह केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 23 महीने के एक शिशु और पायलट सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई.

हेलीकॉप्टर अपनी 10 मिनट की छोटी उड़ान के दौरान गौरी माई खर्क के पास घने जंगल वाले क्षेत्र में गिर गया और सुबह करीब 5:20 बजे गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पीड़ितों में छह तीर्थयात्री शामिल थे. इनमें एक शिशु और पांच वयस्क शामिल थे. ये उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, Maharashtra और Gujarat के रहने वाले थे. मृतकों में पायलट भी शामिल है.

अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना का प्रमुख कारण खराब दृश्यता और प्रतिकूल मौसम की स्थिति हो सकती है.

बचाव और राहत कार्य जोरों पर हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच रही हैं. बताया जा रहा है कि दुर्घटना स्थल गौरीमाई खर्क के ऊपर दुर्गम वन क्षेत्र में है, जिससे बचाव कार्य और भी जटिल हो गया है.

एसडीआरएफ की टीमें दुर्गम इलाकों से होकर गुजर रही हैं.

उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए social media पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.”

2 मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यह विमान दुर्घटना से संबंधित पांचवीं घटना है.

7 जून को एक अन्य हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी आ गई और उसे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी.

इस दौरान विमान के उतरते समय उसके पीछे का हिस्सा एक खड़ी कार से टकराया था और हेलीकॉप्टर खतरनाक तरीके से पास की इमारतों के करीब पहुंच गया था. हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच तीर्थयात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ था हालांकि पायलट को मामूली चोटें आई थीं.

एकेएस