पटना, 20 फरवरी . बिहार में राज्यसभा के लिए सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. नाम वापस लिए जाने का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. भाजपा और राजद को जहां दो-दो सीटें मिलीं, वहीं, जदयू और कांग्रेस को एक-एक सीटो पर संतोष करना पड़ा.
निर्वाचित प्रत्याशियों में जदयू के संजय कुमार झा, कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह, भाजपा के भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता तथा राजद के मनोज झा और संजय यादव शामिल हैं.
राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र लेने के बाद सभी नव निर्वाचित सांसदों ने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मुलाकात की. राज्यसभा के लिए निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद नवनिर्वाचित सांसद संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की.
बिहार से छह राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं. इसमें राजद के मनोज कुमार झा और अशफाक करीम, जदयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा से सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस से अखिलेश सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
–
एमएनपी/एबीएम