रांची, 1 अक्टूबर . Jharkhand Government ने 1988 बैच की सेवानिवृत्त आईएएस अलका तिवारी को Jharkhand का नया राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया है. वह एक दिन पूर्व 30 सितंबर को राज्य के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं.
राज्य Government के पंचायती राज विभाग की ओर से Wednesday की शाम जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर उनकी नियुक्ति Jharkhand पंचायत राज अधिनियम, 2001 की धारा 66 (2) के तहत की गई है.
अधिसूचना के मुताबिक, वह पदभार ग्रहण की तिथि से चार वर्ष तक राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्य करेंगी. यदि वे चार वर्ष की अवधि पूरी होने से पहले 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेती हैं, तो उस तिथि को उनका पद स्वतः रिक्त हो जाएगा. उनकी सेवाशर्तें और पदावधि Jharkhand राज्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2001 तथा समय-समय पर हुए संशोधनों के अनुसार होंगी.
राज्य में निर्वाचन आयुक्त के पद पर इसके पूर्व उनके पति, सेवानिवृत्त आईएएस डीके तिवारी, पदस्थापित थे. करीब छह माह पहले उनका कार्यकाल पूरा हुआ था. इसके बाद से यह पद रिक्त पड़ा था. उम्मीद की जा रही है कि इस पद पर नई नियुक्ति के साथ राज्य में नगर निकायों के तीन वर्ष के लंबित चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी की जा सकती है.
अलका तिवारी का प्रशासनिक करियर तीन दशक से अधिक का रहा है. वे केंद्र Government और Jharkhand Government में कई अहम पदों पर रही हैं. उन्हें नीति आयोग, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा राज्य में ग्रामीण विकास और सामाजिक कल्याण विभागों में काम का व्यापक अनुभव है.
Jharkhand Government के मुख्य सचिव के रूप में उन्होंने 1 नवंबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 तक कार्य किया. मुख्य सचिव के पद से उनकी सेवानिवृत्ति के बाद राज्य Government ने Tuesday को इस पद पर 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को पदस्थापित किया है. अविनाश कुमार Chief Minister हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव और New Delhi स्थित Jharkhand भवन के अपर स्थानिक आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.
–
एसएनसी/डीएससी