नई दिल्ली, 4 फरवरी . कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अलका लांबा ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा. अलका लांबा ने कहा कि आप व भाजपा की मुद्दों से भटकाने की नीति फेल हो गई है. ये दोनों दल एक-दूसरे से लड़ते रहे हैं, जिससे जवाबदेही न देनी पड़े. लेकिन, कांग्रेस जनता के बीच मुद्दों की बात करती रही और चुनाव भी दिल्ली के मुद्दों पर लड़ रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा 10 साल से सत्ता में हैं. जनता ने इन दोनों पार्टियों के विधायक और सांसद बनाए. लेकिन जनता के साथ धोखा हुआ. इन दोनों पार्टियों ने जो दिल्ली को पीछे ले जाने का काम किया है, उसकी भरपाई के लिए कांग्रेस को सालों साल लग जाएंगे. दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि बदलाव होगा.
विधानसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पांच फरवरी को मतदान होगा और दिल्ली के एक करोड़ 55 लाख मतदाता मतदान करेंगे. दिल्ली की जनता बदलाव के नाम पर वोट करेगी. क्योंकि, वर्तमान सरकार ने दिल्ली को 20 साल पीछे कर दिया है. कांग्रेस की सरकार आने के बाद हम शीला दीक्षित वाली हरी भरी दिल्ली बनाएंगे. जहां पर यमुना का पानी साफ होगा, हवा साफ होगी, अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली पुलिस के साथ अन्य फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है. मतदान के बाद 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
2015-2020 में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. इस बार भी पार्टी को उम्मीद है कि तीसरी बार दिल्ली की जनता का उसे आशीर्वाद मिलेगा.
कांग्रेस-भाजपा भी सरकार बनाने का दावा कर रही है. देखने वाली बात होगी कि इस बार दिल्ली की जनता किसके साथ जाती है.
–
डीकेएम/