मुंबई, 1 दिसंबर . दिसंबर की शुरुआत होते ही क्रिसमस की तैयारी भी शुरू हो गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दिसंबर की शुरुआत होने पर अपने घर में क्रिसमस ट्री लगाई है.
अभिनेत्री ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्रिसमस ट्री दिखाई दे रहा है.
इस क्रिसमस ट्री को उनके परिवार, पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के नाम से सजाया गया है. आलिया की बेटी पिछले महीने ही दो साल की हुई है.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और यह हो गया.”
आलिया और रणबीर के लिए दिसंबर एक खास महीना है, क्योंकि वह कुणाल कपूर (दिवंगत अभिनेता शशि कपूर और जेनिफर केंडल के बड़े बेटे) के घर पर होने वाले पारंपरिक क्रिसमस समारोह में भी भाग लेते हैं. पूरा कपूर परिवार कुणाल के घर पर जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होता है.
पिछले साल कपूर परिवार के क्रिसमस समारोह के दौरान रणबीर और आलिया ने पहली बार मीडिया और इंटरनेट के सामने राहा का चेहरा दिखाया था.
शनिवार रात रणबीर और आलिया मुंबई सिटी एफसी के लिए चीयरिंग करते हुए नजर आए थे. रणबीर के सह-स्वामित्व वाली मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के नए सीजन के दौरान हैदराबाद एफसी को हरा दिया है. मुंबई ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ 1-0 की जीत दर्ज की. राहा ने खेल के दौरान अपनी मौजूदगी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. पिता-बेटी की जोड़ी ब्लू जर्सी में नजर आई थी.
वहीं, मैच के बाद कपूर परिवार की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. साल 2022 में रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंधे थे. आलिया ने नवंबर 2022 में राहा को जन्म दिया था.
–
एफएम/