झारखंड में 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा

रांची, 23 अगस्त . रांची स्थित मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में 25 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं और वज्रपात भी हो सकते हैं.

पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो ऊपरी हवा के चक्रवात के साथ 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है. यह धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर कमजोर होगा.

मानसून की ट्रफ रेखा झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास भी ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है. 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

24 अगस्त को पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद और गिरिडीह में भारी बारिश की संभावना है.

24 अगस्त की सुबह 11:30 बजे से अगले 24 घंटे के लिए कुछ जिलों में मध्यम स्तर की फ्लैश फ्लड (अकस्मात बाढ़) की चेतावनी जारी की गई है, जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.

अलर्ट में कहा गया है कि सड़कें बह सकती हैं या अवरुद्ध हो सकती हैं. निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. बिजली और पानी जैसी सेवाओं पर असर पड़ सकता है. फसलों और बागवानी को नुकसान हो सकता है. जानमाल की हानि की भी संभावना है.

विभाग ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ वाले क्षेत्रों में वाहन न चलाएं. तेज बारिश और पानी बढ़ने पर सुरक्षित ऊंची जगहों पर जाएं. घरों की छतें मजबूत रखें, नदी-नालों से दूर रहें. इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों के जरिए मौसम से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियां लेते रहें.

वीकेयू/एबीएम