दिल्ली धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट, डीजीपी ने जारी की गाइडलाइन

Lucknow, 10 नवंबर . दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास Monday शाम हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद आसपास के राज्यों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही डीजीपी ने गाइडलाइन जारी की है.

उत्तर प्रदेश Police ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि प्रदेश में सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए Chief Minister उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने Police महानिदेशक राजीव कृष्ण से घटना की जानकारी प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में समस्त Police फोर्स को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही प्रदेश के डीजीपी ने सभी जिलों के Police कप्तानों को खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी ने निर्देश दिए कि सभी वरिष्ठ Police अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहें तथा संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों एवं धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण, निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग करें.

महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं अन्य संवेदनशील बिंदुओं की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाए और थ्रेट असेसमेंट के अनुसार सुरक्षा स्तर को तत्काल बढ़ाया जाए.

इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग, मेट्रो/बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल तथा अन्य सार्वजनिक परिवहन/भीड़भाड़ केंद्रों पर सघन सतर्कता बरती जाए, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो. एटीएस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्क्वॉड को तत्पर मोड में रखा जाए तथा फुट पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन बढ़ाया जाए.

उन्होंने कहा कि cctv फीड्स का रीयल-टाइम विश्लेषण किया जाए तथा स्थानीय खुफिया तंत्र तथा नागरिक सूचना नेटवर्क को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों/गतिविधियों की त्वरित रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाए.

यूपी 112 पीआरवी निरंतर संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहें. social media की निरंतर निगरानी करते हुए हर इनपुट को गंभीरता से लिया जाए और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए.

एमएस/डीकेपी