मुंबई, 27 फरवरी . बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अभिनेत्री मधु के साथ अपनी पुरानी फिल्मों के दिनों को याद किया. दोनों अभिनेता फिल्म ‘ऐलान’ और ‘ज़ालिम’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
अक्षय और मधु हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘कनप्पा’ के दूसरे ट्रेलर लॉन्च के लिए एक मीडिया इवेंट में साथ दिखाई दिए. इस मौके पर अक्षय ने अपनी पुरानी साथी के साथ बिताए गए वक्त को याद करते हुए कई बातें साझा की.
अक्षय ने कहा, “मैं आज मधु से मिलकर बहुत खुश हूं. मैंने उनके साथ फिल्म ‘ऐलान’ और ‘ज़ालिम’ की थी. दोनों ही फिल्में खास थीं, और इसलिए आज भी मुझे इन फिल्मों की यादें ताजा हो आती हैं.”
उन्होंने यह भी बताया कि वह मधु से 20 साल बाद मिल रहे हैं, और वह बिल्कुल भी नहीं बदली हैं. अक्षय ने मजाक करते हुए कहा, “तुम वैसी ही दिखती हो, ऐसा लगता है कि रात को तुम फ्रिज में जाकर सो जाती हो, तभी तुम इतनी ताजगी के साथ दिखती हो.”
‘एलान’ 1994 में रिलीज हुई थी और गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और मधु के साथ-साथ अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, देवेन वर्मा, मोहनीश बहल जैसे बड़े कलाकार थे.
फिल्म की कहानी एसीपी रमाकांत के बेटे की हत्या और उसके छोटे बेटे द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं, ‘ज़ालिम’ एक क्राइम ड्रामा थी, जिसमें अक्षय कुमार और मधु के साथ विष्णुवर्धन और आलोक नाथ भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
अक्षय और मधु के साथ काम करने के अनुभवों को साझा करते हुए अक्षय ने इस बात का भी जिक्र किया कि वह मधु के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हैं. इस बीच, अक्षय की फिल्म ‘कनप्पा’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जो भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं, और फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल जैसे सितारे भी अतिथि भूमिकाओं में नजर आएंगे.
–
पीएसएम/एएस