भगवान शिव की भक्ति में लीन अक्षय कुमार, महाशिवरात्रि पर फैंस को दी बधाई

मुंबई, 8 मार्च . बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर अपने फैंस को बधाई दी है. बीते दिनों अभिनेता ने भगवान शिव के गाने के लिए भी अपनी आवाज दी थी.

एक्टर ने फिल्म ‘ओएमजी 2’ में भगवान शिव का रोल प्ले किया था. महाशिवरात्रि के मौके पर उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर साझा की और लिखा, “देवों के देव. हर-हर महादेव. महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं. जय महाकाल.”

बता दें कि बीते सप्ताह अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शंभु नामक दिल को छू देने वाला एक गाना भी शेयर किया था. यह गाना उन्होंने खुद गाया है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि अब किस तरह से अभिनेता के मन में भगवान शिव के प्रति अगाध श्रद्धा उत्पन्न हो रही है.

वहीं, अगर अभिनेता के एक्टिंग फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही उनकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी हैं. यह ईद के मौके पर रिलीज होगी.

एसएचके/